लैव्यव्यवस्था 22:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु मूसा से बोला, पवित्र बाइबल परमेश्वर यहोवा ने मूसा से कहा, Hindi Holy Bible फिर यहोवा ने मूसा से कहा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर यहोवा ने मूसा से कहा, नवीन हिंदी बाइबल फिर यहोवा ने मूसा से कहा, सरल हिन्दी बाइबल याहवेह ने मोशेह को ये आदेश दिए, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, |
‘तू हारून और उसके पुत्रों से बोलना कि वे इस्राएली समाज को पवित्र वस्तुओं से, जिन्हें इस्राएली लोग मुझे चढ़ाते हैं, अलग रहें जिससे वे मेरे पवित्र नाम को अपवित्र न करें। मैं प्रभु हूँ।
‘यदि कोई व्यक्ति विश्वास-भंग करता है और प्रभु की किसी पवित्र भेंट के सम्बन्ध में अनजाने में पाप करता है, तो वह अपनी दोष-बलि के रूप में रेवड़ से एक निष्कलंक मेढ़ा प्रभु के पास लाएगा। उसका मूल्य पवित्र स्थान की तौल के अनुसार चांदी के सिक्के में निश्चित किया जाएगा। यह दोष-बलि है।
यह भी तेरा है : इस्राएली समाज की समस्त लहर-बलि में अर्पित की गई भेंटों के शेष भाग। मैंने उनको तुझे और तेरे साथ तेरे पुत्रों और पुत्रियों को स्थायी देय-भाग के रूप में प्रदान किया है। तेरे घर का प्रत्येक शुद्ध व्यक्ति उनको खा सकता है।