किन्तु वह अन्त:पट तथा वेदी के निकट नहीं आएगा; जिससे वह मेरे पवित्र स्थानों को अपवित्र न करे; क्योंकि उसमें शारीरिक दोष है। उन्हें पवित्र करने वाला मैं, प्रभु हूँ।’
लैव्यव्यवस्था 21:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मूसा ने ये बातें हारून, उसके पुत्रों एवं समस्त इस्राएली समाज से कहीं। पवित्र बाइबल इसलिए मूसा ने ये बातें हारून से, हारून के पुत्रों और इस्राएल के सभी लोगों से कहीं। Hindi Holy Bible इसलिये मूसा ने हारून और उसके पुत्रों को तथा कुल इस्त्राएलियों को यह बातें कह सुनाईं॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसलिये मूसा ने हारून और उसके पुत्रों को तथा सब इस्राएलियों को ये बातें कह सुनाईं। नवीन हिंदी बाइबल तब मूसा ने हारून और उसके पुत्रों को तथा सब इस्राएलियों को ये बातें बताईं। सरल हिन्दी बाइबल इस प्रकार मोशेह ने अहरोन, उनके पुत्रों और सारे इस्राएल के घराने को ये आज्ञाएं दीं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसलिए मूसा ने हारून और उसके पुत्रों को तथा सब इस्राएलियों को यह बातें कह सुनाईं। |
किन्तु वह अन्त:पट तथा वेदी के निकट नहीं आएगा; जिससे वह मेरे पवित्र स्थानों को अपवित्र न करे; क्योंकि उसमें शारीरिक दोष है। उन्हें पवित्र करने वाला मैं, प्रभु हूँ।’
आप लोग भाई अर्खिप्पुस से यह कहें, “जो धर्मसेवा आप को प्रभु के नाम पर सौंपी गयी है, उसे अच्छी तरह पूरा करने का ध्यान रखिए।”
पुत्र तिमोथी! जो नबूवतें पहले तुम्हारे विषय में हो चुकी हैं, उनके अनुरूप मैं तुम्हें यह भार सौंप रहा हूँ। तुम उनसे बल ग्रहण करो और विश्वास एवं शुद्ध अन्त:करण से सज्जित हो कर अच्छी लड़ाई लड़ो। कुछ लोगों ने अपने अन्त:करण की वाणी का तिरस्कार किया और इस कारण उनकी विश्वास-रूपी नौका डूब गई!
तुम्हें अनेक सािक्षयों के सामने मुझ से जो शिक्षा मिली, उसे तुम ऐसे विश्वस्त व्यक्तियों को सौंप दो, जो स्वयं दूसरों को शिक्षा देने योग्य हों।