ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 21:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अथवा कुबड़ा, बौना, जिसकी आंख में कोई दोष हो, जिसको खाज-खुजली हो, अथवा जिसके अण्‍डकोष कुचले हुए हों।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

कुबड़े व्यक्ति, बौने, आँख में दोष वाले व्यक्ति,। खुजली और चर्म रोग वाले व्यक्ति बधिया किए गे नपुंसक व्यक्ति।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वा वह कुबड़ा, वा बौना हो, वा उसकी आंख में दोष हो, वा उस मनुष्य के चाईं वा खजुली हो, वा उसके अंड पिचके हों;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

या वह कुबड़ा, या बौना हो, या उसकी आँख में दोष हो, या उस मनुष्य के चाईं या खुजली हो, या उसके अंड पिचके हों;

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

या वह कुबड़ा हो, या बौना हो, या उसकी आँख में दोष हो, या उसे खुजली या दाद हो, या उसके अंडकोष कुचले हों।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

कुबड़ा, बौना, जिसकी आंख में कोई खराबी हो, जो खुजली से पीड़ित हो अथवा उसकी त्वचा पर चकते हों तथा जिसके अंडकोश कुचले हुए हों.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

या वह कुबड़ा, या बौना हो, या उसकी आँख में दोष हो, या उस मनुष्य के चाईं या खुजली हो, या उसके अण्ड पिचके हों;

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 21:20
6 क्रॉस रेफरेंस  

जो विदेशी व्यक्‍ति प्रभु का अनुयायी हो गया है, वह यह न कहे : ‘प्रभु निस्‍सन्‍देह, मुझे अपने निज लोगों से अलग करेगा।’ खोजा व्यक्‍ति भी यह न कहे : ‘मैं तो सूखा वृक्ष हूं!’


अथवा जिसका पैर या हाथ टूटा हो,


अन्‍धा, विकलांग, विकृत अंगवाला, फोड़ा-फुन्‍सी, खाज-खुजली वाला पशु प्रभु को मत चढ़ाना। इनको प्रभु के लिए वेदी पर अग्‍नि में अर्पित नहीं करना।


कुचले, दबे, टूटे अथवा कटे अण्‍डकोष वाला पशु प्रभु को मत चढ़ाना, और न अपने देश में ही उसको बलि करना।


‘जिस पुरुष के अण्‍ड-कोष कुचल गए हैं, अथवा जिनका लिंग काट दिया गया है, वह प्रभु की धर्मसभा में प्रवेश नहीं करेगा।


‘दोगला व्यक्‍ति प्रभु की धर्मसभा में प्रवेश नहीं करेगा : उसकी दसवीं पीढ़ी तक के वंशज भी प्रभु की धर्मसभा में प्रवेश नहीं करेंगे।