‘सादोक-वंशीय पुरोहित न तो विधवा, और न तलाक पायी हुई स्त्री से विवाह करेगा। वह केवल इस्राएली जाति की कुंवारी कन्या अथवा मृत पुरोहित की विधवा से विवाह करेगा।
लैव्यव्यवस्था 21:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह किसी स्त्री से, उसके कौमार्य में ही विवाह करेगा। पवित्र बाइबल “महायाजक को विवाह करके उसे पत्नी बनाना चाहिए जो कुवाँरी हो। Hindi Holy Bible और वह कुंवारी ही स्त्री को ब्याहे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और वह कुँवारी स्त्री से ही विवाह करे। नवीन हिंदी बाइबल वह कुँवारी स्त्री से ही विवाह करे। सरल हिन्दी बाइबल “ ‘वह कुंवारी कन्या से ही विवाह करे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और वह कुँवारी स्त्री को ब्याहे। |
‘सादोक-वंशीय पुरोहित न तो विधवा, और न तलाक पायी हुई स्त्री से विवाह करेगा। वह केवल इस्राएली जाति की कुंवारी कन्या अथवा मृत पुरोहित की विधवा से विवाह करेगा।
वह पवित्र-स्थान से बाहर नहीं निकलेगा, और अपने परमेश्वर के पवित्र-स्थान को अशुद्ध नहीं करेगा; क्योंकि उसके सिर पर परमेश्वर का अभ्यंजन-तेल उण्डेलकर उसको पवित्र सेवा के लिए अलग किया गया है। मैं प्रभु हूँ।
वह विधवा, परित्यक्ता, भ्रष्ट अथवा वेश्या से विवाह नहीं करेगा, किन्तु अपनी जाति की कुंवारी कन्या से विवाह कर उसे पत्नी बनाएगा,
वे वेश्या अथवा भ्रष्ट स्त्री से विवाह नहीं करेंगे। वे परित्यक्ता स्त्री से, जिसे उसके पति ने त्याग दिया है, विवाह नहीं करेंगे; क्योंकि पुरोहित अपने परमेश्वर के लिए पवित्र है।
मैं जितनी तत्परता से आप लोगों की चिन्ता करता हूँ, वह परमेश्वर की चिन्ता-जैसी है। मैंने आपके एकमात्र दूल्हे मसीह के साथ आपकी सगाई सम्पन्न की, जिससे मैं आप को पवित्र कुआँरी की तरह उनके सामने प्रस्तुत कर सकूँ।
ये वे लोग हैं जो मूर्तिपूजा के संसर्ग से दूषित नहीं हुए हैं, ये कुँवारे हैं। जहाँ कहीं भी मेमना जाता है, ये उसके साथ चलते हैं। परमेश्वर और मेमने के लिए प्रथम फल के रूप में इन्हें मनुष्यों में से खरीदा गया है।