‘वे शव के समीप नहीं जाएंगे, अन्यथा वे अशुद्ध हो जाएंगे। किन्तु यदि शव किसी पुरोहित के पिता, माता, पुत्र, पुत्री, भाई अथवा अविवाहित बहिन का है, तो वह उसको स्पर्श कर सकता है।
लैव्यव्यवस्था 21:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु ने मूसा से कहा, ‘हारून के पुत्रों, पुरोहितों से बोलना; तू उनसे यह कहना : तुम्हारे लोगों में किसी की मृत्यु होने पर कोई भी व्यक्ति अपने को अशुद्ध नहीं करेगा; पवित्र बाइबल यहोवा ने मूसा से कहा, “ये बातें हारून के याजक पुत्रों से कहो: किसी मरे व्यक्ति को छूकर याजक अपने को अशुद्ध न करें। Hindi Holy Bible फिर यहोवा ने मूसा से कहा, हारून के पुत्र जो याजक है उन से कह, कि तुम्हारे लोगों में से कोई भी मरे, तो उसके कारण तुम में से कोई अपने को अशुद्ध न करे; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “हारून के पुत्र जो याजक हैं उनसे कह कि तुम्हारे लोगों में से कोई भी मरे, तो उसके कारण तुम में से कोई अपने को अशुद्ध न करे; नवीन हिंदी बाइबल फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “हारून के याजक पुत्रों से कह कि उनमें से कोई अपने लोगों में से मरे हुए व्यक्ति के कारण अपने आपको अशुद्ध न करे। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह ने मोशेह को यह आज्ञा दी, “अहरोनवंशी पुरोहितों को यह आज्ञा दो: ‘कोई पुरोहित अपने लोगों के बीच किसी मृतक के लिए स्वयं को अशुद्ध न करे, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “हारून के पुत्र जो याजक हैं उनसे कह कि तुम्हारे लोगों में से कोई भी मरे, तो उसके कारण तुम में से कोई अपने को अशुद्ध न करे; |
‘वे शव के समीप नहीं जाएंगे, अन्यथा वे अशुद्ध हो जाएंगे। किन्तु यदि शव किसी पुरोहित के पिता, माता, पुत्र, पुत्री, भाई अथवा अविवाहित बहिन का है, तो वह उसको स्पर्श कर सकता है।
ओ पुरोहितो, यह सुनो। ओ इस्राएल वंश, ध्यान दे। ओ राज-परिवार, कान दे। तेरा न्याय किया जाएगा। तुम मिस्पाह नगर में एक फन्दा हो, ताबोर पर्वत पर बिछे एक जाल हो।
किसी व्यक्ति की मृत्यु के कारण अपने शरीर पर घाव मत करना, और न उस पर गोदने गुदवाना। मैं प्रभु हूँ।
वह किसी शव के निकट, चाहे वह उसके पिता अथवा माता का हो, नहीं जाएगा और स्वयं को अशुद्ध नहीं करेगा।
मैं, स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु यह कहता हूं: तब तुम्हें ज्ञात होगा कि यह आज्ञा मैंने तुम्हें दी है जिससे लेवी के साथ स्थापित मेरा विधान न टूटे।
‘जब किसी मनुष्य की मृत्यु तम्बू में होती हो, तब उसकी यह व्यवस्था है : उस तम्बू में प्रवेश करने वाला प्रत्येक व्यक्ति अथवा वे सब व्यक्ति जो तम्बू के भीतर हैं, सात दिन तक अशुद्ध रहेंगे।
जो मैदान में तलवार से मारे गए अथवा स्वाभाविक मृत्यु से मरे हुए व्यक्ति को या किसी मनुष्य की अस्थि को, अथवा कबर को स्पर्श करेगा, वह सात दिन अशुद्ध रहेगा।
‘तू इस्राएली समाज को आदेश दे कि वे सब कुष्ठरोगियों−जैसे चर्मरोगियों, स्रावग्रस्त व्यक्तियों और शव-स्पर्श के द्वारा अशुद्ध हुए व्यक्तियों को पड़ाव से बाहर निकाल दें।