ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 15:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘यदि स्‍त्री को उसके ऋतु-काल में ही नहीं, वरन् उसके अतिरिक्‍त बहुत दिन तक रक्‍तस्राव होता है; अथवा यदि उसके ऋतुकाल से अधिक दिन तक रक्‍तस्राव होता है तो वह उन दिनों में भी, जिनमें उसको रक्‍तस्राव होता है, अपने ऋतुकाल के समान अशुद्ध मानी जाएगी। वह अशुद्ध रहेगी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“यदि किसी स्त्री को कई दिन तक रक्त स्राव रहता है जो उसके मासिकधर्म के समय नहीं होता, या निश्चित समय के बाद मासिकधर्म होता है तो वह उसी प्रकार अशुद्ध होगी जिस प्रकार मासिकधर्म के समय और तब तक अशुद्ध रहेगी जब तक रहेगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर यदि किसी स्त्री के अपने मासिक धर्म के नियुक्त समय से अधिक दिन तक रूधिर बहता रहे, वा उस नियुक्त समय से अधिक समय तक ऋतुमती रहे, तो जब तक वह ऐसी दशा में रहे तब तक वह अशुद्ध ठहरी रहे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“फिर यदि किसी स्त्री के अपने मासिक धर्म के नियुक्‍त समय से अधिक दिन तक रुधिर बहता रहे, या उस नियुक्‍त समय से अधिक समय तक ऋतुमती रहे, तो जब तक वह ऐसी दशा में रहे तब तक वह अशुद्ध ठहरी रहे।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

“फिर यदि किसी स्‍त्री के मासिक धर्म की अवधि के अतिरिक्‍त कई दिनों तक लहू बहता रहे, या उसकी अशुद्धता के समय के बाद भी उसका लहू बहता रहे, तो उसके लहू बहने के पूरे समय तक वह अशुद्ध रहे, जैसे मासिक धर्म के दिनों में रहती है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“ ‘यदि किसी स्त्री को रक्त का स्राव उसके ऋतुस्राव-अशुद्धता की अवधि में ही नहीं बल्कि उसके अलावा भी अनेक दिनों तक होता रहे, तो वह ऋतुस्राव की अशुद्धता की अवधि के समान अपने इस अशुद्ध स्राव में भी अशुद्ध रहेगी.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“फिर यदि किसी स्त्री के अपने मासिक धर्म के नियुक्त समय से अधिक दिन तक रूधिर बहता रहे, या उस नियुक्त समय से अधिक समय तक ऋतुमती रहे, तो जब तक वह ऐसी दशा में रहे तब तक वह अशुद्ध ठहरी रहे। (मत्ती 9:20)

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 15:25
6 क्रॉस रेफरेंस  

जिस-जिस शय्‍या पर वह अपने रक्‍त-स्राव के दिनों में लेटेगी, वह उसके ऋतुकाल के समान अशुद्ध मानी जाएगी; अथवा जिस चौकी पर वह बैठेगी, वह उसके ऋतुकाल के सदृश अशुद्ध मानी जाएगी।


उस समय एक स्‍त्री, जो बारह बरस से रक्‍तस्राव से पीड़ित थी, पीछे से आई और उसने येशु के वस्‍त्र के सिरे को छू लिया;


एक स्‍त्री बारह वर्ष से रक्‍तस्राव से पीड़ित थी।


एक स्‍त्री बारह वर्ष से रक्‍तस्राव से पीड़ित थी। वह अपनी सारी जीविका वैद्यों पर खर्च कर चुकी थी, पर कोई भी उसे स्‍वस्‍थ नहीं कर सका था।