ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 13:37 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

परन्‍तु यदि उसकी दृष्‍टि में खाज ज्‍यों की त्‍यों है, उस स्‍थान पर काले बाल उग आए हैं, तो खाज अच्‍छी हो गई है और वह व्यक्‍ति शुद्ध है। पुरोहित उस व्यक्‍ति को शुद्ध घोषित करेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु यदि याजक यह समझता है कि रोग का बढ़ना रुक गया है और इसमें काले बाल उग रहे हैं तो रोग अच्छा हो गया है। व्यक्ति शुद्ध है। याजक को घोषणा करनी चाहिए कि व्यक्ति शुद्ध है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

परन्तु यदि उसकी दृष्टि में वह सेंहुआं जैसे का तैसा बना हो, और उस में काले काले बाल जमे हों, तो वह जाने की सेंहुआं चंगा हो गया है, और वह मनुष्य शुद्ध है; याजक उसको शुद्ध ही ठहराए॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

परन्तु यदि उसकी दृष्‍टि में वह सेंहुआ जैसे का तैसा बना हो, और उसमें काले–काले बाल जमे हों, तो वह जाने कि सेंहुआ चंगा हो गया है, और वह मनुष्य शुद्ध है; याजक उसको शुद्ध ही ठहराए।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

परंतु यदि उसे चकत्ते का रोग पहले जैसा ही दिखाई दे, और उसमें काले बाल उग आए हों, तो वह रोग ठीक हो गया है, और वह व्यक्‍ति शुद्ध है। याजक उसे शुद्ध ठहराए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

किंतु यदि उसकी जांच के अनुसार सेहुंए में कोई बदलाव नहीं है, किंतु उसमें काले रोएं उग आए हैं, तो वह सेहुंआ स्वस्थ हो गया है, वह व्यक्ति शुद्ध है और पुरोहित उसे शुद्ध घोषित कर दे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

परन्तु यदि उसकी दृष्टि में वह सेंहुआ जैसे का तैसा बना हो, और उसमें काले-काले बाल जमे हों, तो वह जाने की सेंहुआ चंगा हो गया है, और वह मनुष्य शुद्ध है; याजक उसको शुद्ध ही ठहराए।

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 13:37
3 क्रॉस रेफरेंस  

तो पुरोहित उस रोग की जांच करेगा। यदि वह त्‍वचा के भीतर गहरा दिखाई देगा, और उसके बाल पीले तथा पतले होंगे तो पुरोहित उस पुरुष या स्‍त्री को अशुद्ध घोषित करेगा। यह सिर अथवा ठुड्डी का चर्म-रोग, अर्थात् खाज है।


तो पुरोहित उसकी जांच करेगा। यदि खाज त्‍वचा पर फैल गई है तो पुरोहित पीले बालों की खोज नहीं करेगा। वह व्यक्‍ति अशुद्ध है।


‘जब किसी पुरुष अथवा स्‍त्री के शरीर की त्‍वचा पर सफेद दाग हों