हारून मूसा से बोला, ‘देखिए, आज ही उन्होंने अपनी पाप-बलि तथा अग्नि-बलि प्रभु के सम्मुख चढ़ाई, फिर भी मुझ पर ऐसी विपत्तियाँ पड़ीं! यदि मैं आज पाप-बलि का माँस खाता तो क्या यह प्रभु की दृष्टि में उचित होता?’
लैव्यव्यवस्था 10:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब मूसा ने यह सुना तो उन्हें अपनी दृष्टि में यह बात उचित लगी। पवित्र बाइबल जब मूसा ने यह सुना तो वह सहमत हो गया। Hindi Holy Bible जब मूसा ने यह सुना तब उसे संतोष हुआ॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब मूसा ने यह सुना तब उसे संतोष हुआ। नवीन हिंदी बाइबल जब मूसा ने यह सुना तो उसकी दृष्टि में यह उचित लगा। सरल हिन्दी बाइबल जब मोशेह ने यह सुना, तो यह उन्हें सही ही जान पड़ा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब मूसा ने यह सुना तब उसे संतोष हुआ। |
हारून मूसा से बोला, ‘देखिए, आज ही उन्होंने अपनी पाप-बलि तथा अग्नि-बलि प्रभु के सम्मुख चढ़ाई, फिर भी मुझ पर ऐसी विपत्तियाँ पड़ीं! यदि मैं आज पाप-बलि का माँस खाता तो क्या यह प्रभु की दृष्टि में उचित होता?’
यह न तो कुचला हुआ सरकण्डा ही तोड़ेगा। और न बुझता हुआ दीपक ही बुझाएगा, जब तक वह न्याय को विजयी न बनाए।