जिन वस्तुओं से प्रायश्चित्त करके हारून और उसके पुत्रों को पवित्र एवं पुरोहित-पद पर अभिषिक्त किया गया था, उनको वे ही खाएंगे। जो व्यक्ति पुरोहित कुल का नहीं है, वह उनको न खाए; क्योंकि वे वस्तुएँ पवित्र हैं।
लैव्यव्यवस्था 10:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) देखो, उसका रक्त भी पवित्र स्थान के भीतरी भाग में नहीं लाया गया था। तुम्हें उसको पवित्र स्थान में निश्चय खाना चाहिए था; जैसे मैंने आदेश दिया था।’ पवित्र बाइबल देखो! तुम उस बकरे का खून पवित्र स्थान के भीतर नहीं लाए। तुम्हें इस बकरे को पवित्र स्थान पर खाना था जैसा कि मैंने आदेश दिया है।” Hindi Holy Bible देखो, उसका लोहू पवित्रस्थान के भीतर तो लाया ही नहीं गया, नि:सन्देह उचित था कि तुम मेरी आज्ञा के अनुसार उसके मांस को पवित्रस्थान में खाते। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) देखो, उसका लहू पवित्रस्थान के भीतर तो लाया ही नहीं गया, नि:सन्देह उचित था कि तुम मेरी आज्ञा के अनुसार उसके मांस को पवित्रस्थान में खाते।” नवीन हिंदी बाइबल देखो, उसका लहू तो पवित्रस्थान के भीतर लाया ही नहीं गया; जैसे कि मैंने तुम्हें आज्ञा दी थी, तुम्हें उसका मांस पवित्रस्थान में ही खाना चाहिए था।” सरल हिन्दी बाइबल इसका तो रक्त तक पवित्र स्थान के भीतरी कक्ष में नहीं लाया गया, ज़रूरी था कि तुम इसको पवित्र स्थान में खाते; ठीक जैसा आदेश मैंने दिया था.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 देखो, उसका लहू पवित्रस्थान के भीतर तो लाया ही नहीं गया, निःसन्देह उचित था कि तुम मेरी आज्ञा के अनुसार उसके माँस को पवित्रस्थान में खाते।” |
जिन वस्तुओं से प्रायश्चित्त करके हारून और उसके पुत्रों को पवित्र एवं पुरोहित-पद पर अभिषिक्त किया गया था, उनको वे ही खाएंगे। जो व्यक्ति पुरोहित कुल का नहीं है, वह उनको न खाए; क्योंकि वे वस्तुएँ पवित्र हैं।
उसको पाप के निमित्त चढ़ाने वाला पुरोहित खाएगा। वह पवित्र स्थान पर, मिलन-शिविर के आंगन में खाया जाएगा।
किन्तु जिस पाप-बलि का रक्त पवित्र-स्थान पर प्रायश्चित के लिए मिलन-शिविर में लाया गया है, वह बलि नहीं खाई जाएगी वरन् आग में जलाई जाएगी।