लैव्यव्यवस्था 1:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह अग्नि-बलि के पशु की खाल उतार लेगा और मांस के टुकड़े-टुकड़े करेगा। पवित्र बाइबल वह उस जानवर का चमड़ा हटा देगा और उसे टुकड़ों में काटेगा। Hindi Holy Bible फिर वह होमबलिपशु की खाल निकाल कर उस पशु को टुकड़े टुकड़े करे; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर वह होमबलिपशु की खाल निकालकर उस पशु को टुकड़े टुकड़े करे; नवीन हिंदी बाइबल फिर वह होमबलि के पशु की खाल उतारकर उस पशु के टुकड़े-टुकड़े करे। सरल हिन्दी बाइबल फिर तुम इस पशु की खाल उतारकर इसे टुकड़ों में काट देना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर वह होमबलि पशु की खाल निकालकर उस पशु को टुकड़े-टुकड़े करे; |
तब एलियाह ने लकड़ियाँ वेदी पर सजायीं। उन्होंने बैल की बलि की। उसके टुकड़े-टुकड़े किए, और उनको लकड़ियों पर रखा। एलियाह ने कहा, ‘चार घड़ों को पानी से भरो, और उसको अग्नि-बलि तथा लकड़ियों पर उण्डेल दो।’ लोगों ने ऐसा ही किया।
उनके किनारों पर, भीतर की ओर, चारों तरफ आंकड़ियां लगी थीं। ये आठ-आठ सेन्टीमीटर ऊंची थीं। चौकियों के ऊपर बलि-पशु का मांस रखा जाता था।
पुरोहित हारून के पुत्र, वेदी पर अग्नि प्रज्वलित करेंगे, और अग्नि पर लकड़ी सजाकर रखेंगे।
किसी व्यक्ति के अग्नि-बलि के पशु को चढ़ाने वाला पुरोहित उस पशु की खाल को स्वयं लेगा, जिसे वह चढ़ाएगा।