तब उन्होंने अपने शिष्यों से कहा, “तुम्हारा विश्वास कहाँ है?” उन पर भय छा गया और वे अचम्भे में पड़ कर आपस में कहने लगे, “न जाने यह कौन हैं? यह वायु और लहरों को भी आज्ञा देते हैं और वे इनकी आज्ञा मानती हैं।”
लूका 8:26 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे नाव से उतर कर गेरासेनियों के प्रदेश में पहुँचे, जो झील के उस पार गलील प्रदेश के सामने है। पवित्र बाइबल फिर वे गिरासेनियों के प्रदेश में पहुँचे जो गलील झील के सामने परले पार था। Hindi Holy Bible फिर वे गिरासेनियों के देश में पहुंचे, जो उस पार गलील के साम्हने है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर वे गिरासेनियों के देश में पहुँचे, जो उस पार गलील के सामने है। नवीन हिंदी बाइबल फिर वे गिरासेनियों के क्षेत्र में पहुँचे, जो गलील के सामने है। सरल हिन्दी बाइबल इसके बाद वे गिरासेन प्रदेश में आए, जो गलील झील के दूसरी ओर है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर वे गिरासेनियों के देश में पहुँचे, जो उस पार गलील के सामने है। |
तब उन्होंने अपने शिष्यों से कहा, “तुम्हारा विश्वास कहाँ है?” उन पर भय छा गया और वे अचम्भे में पड़ कर आपस में कहने लगे, “न जाने यह कौन हैं? यह वायु और लहरों को भी आज्ञा देते हैं और वे इनकी आज्ञा मानती हैं।”
येशु ज्यों ही भूमि पर उतरे, उस नगर का एक भूतग्रस्त मनुष्य उनके पास आया। वह बहुत दिनों से कपड़े नहीं पहनता था और घर में नहीं, बल्कि कबरों में रहा करता था।