ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 8:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

“दृष्‍टान्‍त का अर्थ इस प्रकार है। परमेश्‍वर का वचन बीज है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“इस दृष्टान्त कथा का अर्थ यह है: बीज परमेश्वर का वचन है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

दृष्टान्त यह है; बीज तो परमेश्वर का वचन है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“दृष्‍टान्त का अर्थ यह है : बीज परमेश्‍वर का वचन है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

“इस दृष्‍टांत का अर्थ यह है : बीज परमेश्‍वर का वचन है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“इस दृष्टांत का अर्थ यह है: बीज परमेश्वर का वचन है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“दृष्टान्त का अर्थ यह है: बीज तो परमेश्वर का वचन है।

अध्याय देखें



लूका 8:11
10 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु की शिक्षा और उसकी साक्षी की ओर लौटो! यदि तुम उन लोगों के कथन के अनुसार आचरण करोगे, तो तुम्‍हारे लिए ज्ञान की पौ न फटेगी।


“अब तुम बीज बोने वाले किसान के दृष्‍टान्‍त का अर्थ सुनो :


जब कोई ‘राज्‍य’ का वचन सुनता है, लेकिन समझता नहीं, तब उसके मन में जो बोया गया है, उसे शैतान आ कर छीन ले जाता है : यह वह है, जो रास्‍ते के किनारे बोया गया है।


येशु ने उन से कहा, “क्‍या तुम यह दृष्‍टान्‍त नहीं समझते? तो अन्‍य दृष्‍टान्‍तों को कैसे समझोगे?


मार्ग के किनारे गिरे हुए बीज वे लोग हैं, जो वचन सुनते हैं, परन्‍तु कहीं ऐसा न हो कि वे विश्‍वास करें और मुक्‍ति प्राप्‍त कर लें; इसलिए शैतान आ कर उनके हृदय से वचन ले जाता है।


इसलिए आप लोग हर प्रकार की मलिनता और समस्‍त बुराई को दूर कर नम्रतापूर्वक परमेश्‍वर का वह वचन ग्रहण करें, जो आप में रोपा गया है और आपकी आत्‍मा का उद्धार करने में समर्थ है।