लूका 2:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्योंकि मेरी आँखों ने उस मुक्ति को देख लिया, पवित्र बाइबल क्योंकि मैं अपनी आँखों से तेरे उस उद्धार का दर्शन कर चुका हूँ, Hindi Holy Bible क्योंकि मेरी आंखो ने तेरे उद्धार को देख लिया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि मेरी आँखों ने तेरे उद्धार को देख लिया है, नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि मेरी आँखों ने तेरे उद्धार को देख लिया सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि मैंने अपनी आंखों से आपके उद्धार को देख लिया है, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि मेरी आँखों ने तेरे उद्धार को देख लिया है। |
वह कहता है, ‘यह साधारण-सी बात है कि याकूब के कुलों को पुन: स्थापित करने के लिए, इस्राएल के बचे हुए लोगों को वापस लाने के लिए तू मेरा सेवक बने; पर यह पर्याप्त नहीं है : मैं तुझे राष्ट्रों के लिए ज्योति बनाऊंगा, जिससे मेरा उद्धार पृथ्वी के सीमान्तों तक पहुँच सके।’
सब राष्ट्रों की आंखों के सामने युद्ध के लिए प्रभु ने अपनी पवित्र भुजा प्रकट की है। समस्त पृथ्वी के देश, एक कोने से दूसरे कोने तक, हमारे परमेश्वर के उद्धार का दर्शन करेंगे।
“इसलिए आप सब को मालूम हो कि परमेश्वर का यह मुक्ति-संदेश गैर-यहूदियों को भेजा गया है। वे अवश्य सुनेंगे।”