ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 2:28 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तब शिमोन ने बालक को अपनी गोद में लिया और परमेश्‍वर की स्‍तुति करते हुए कहा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तो शमौन यीशु को अपनी गोद में उठा कर परमेश्वर की स्तुति करते हुए बोला:

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तो उस ने उसे अपनी गोद में लिया और परमेश्वर का धन्यवाद करके कहा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तो उसने उसे अपनी गोद में लिया और परमेश्‍वर का धन्यवाद करके कहा :

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तो उसने बालक को गोद में लिया और परमेश्‍वर की स्तुति करते हुए कहा :

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

शिशु येशु को देखकर शिमओन ने उन्हें गोद में लेकर परमेश्वर की स्तुति करते हुए कहा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तो उसने उसे अपनी गोद में लिया और परमेश्वर का धन्यवाद करके कहा:

अध्याय देखें



लूका 2:28
13 क्रॉस रेफरेंस  

ओ धार्मिको, प्रभु में आनन्‍दित और हर्षित हो। ओ सत्‍यनिष्‍ठो, जयजयकार करो।


तब येशु ने बच्‍चों को गोद में लिया और उन पर हाथ रख कर उन्‍हें आशीर्वाद दिया।


तब येशु ने एक बालक को लेकर शिष्‍यों के बीच खड़ा किया और उसे अपनी बाहों में भर कर उन से कहा,


इस पर मरियम ने यह कहा : “मेरी आत्‍मा प्रभु का गुनगान करती है;


उसी क्षण जकर्याह के मुख और जीभ के बन्‍धन खुल गये और वह परमेश्‍वर की स्‍तुति करते हुए बोलने लगा।


“धन्‍य है प्रभु, इस्राएल का परमेश्‍वर! उसने अपनी प्रजा की सुध ली है और उसका उद्धार किया है।


जैसा चरवाहों से कहा गया था, वैसा ही उन्‍होंने सब कुछ देखा और सुना; इसलिए वे परमेश्‍वर का गुणगान और स्‍तुति करते हुए लौट गये।


वह पवित्र आत्‍मा की प्रेरणा से मन्‍दिर में आया। जब माता-पिता बालक येशु के लिए व्‍यवस्‍था की विधियाँ पूरी करने उसे भीतर लाए,


“हे स्‍वामी, अब तू अपने वचन के अनुसार अपने सेवक को शान्‍ति के साथ विदा कर;


यह समाचार इस्राएली समाज को अपनी दृष्‍टि में अच्‍छा लगा। उन्‍होंने परमेश्‍वर की स्‍तुति की। उन्‍होंने रूबेन और गाद कुल के विरुद्ध युद्ध करने तथा उनके प्रदेश को, जहां वे रहते थे, नष्‍ट करने का विचार त्‍याग दिया।