ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 19:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वह तुरन्‍त नीचे उतरा और आनन्‍द के साथ अपने यहाँ येशु का स्‍वागत किया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सो उसने झटपट नीचे उतर प्रसन्नता के साथ उसका स्वागत किया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वह तुरन्त उतर कर आनन्द से उसे अपने घर को ले गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वह तुरन्त उतरकर आनन्द से उसे अपने घर ले गया।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

वह शीघ्र नीचे उतरा, और आनंद से उसका स्वागत किया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वह तुरंत नीचे उतरा और खुशी से उन्हें अपने घर ले गया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वह तुरन्त उतरकर आनन्द से उसे अपने घर को ले गया।

अध्याय देखें



लूका 19:6
11 क्रॉस रेफरेंस  

तू उन लोगों से मिलता है जो आनन्‍दपूर्वक धर्म के कार्य करते हैं; जो तेरे मार्गों पर चलकर तुझे स्‍मरण करते हैं। देख, तू हमसे क्रोधित था, क्‍योंकि हमने पाप किया था। हम बहुत समय तक पाप की अवस्‍था में रहे। क्‍या हम बच सकते हैं?


जब येशु उस जगह पहुँचे, तो उन्‍होंने आँखें ऊपर उठा कर जक्‍कई से कहा, “जक्‍कई! जल्‍दी नीचे उतरो, क्‍योंकि आज मुझे तुम्‍हारे यहाँ ठहरना है।”


इस पर सब लोग यह कहते हुए भुनभुनाने लगे, “वह एक पापी व्यक्‍ति का अतिथि बनने गये हैं।”


वे शीघ्र ही चल पड़े और उन्‍होंने मरियम, यूसुफ तथा चरनी में लेटे हुए नवजात शिशु को पाया।


लेवी ने अपने यहाँ येशु के सम्‍मान में एक बड़ा भोज दिया। चुंगी-अधिकारियों का विशाल समूह तथा अन्‍य अतिथि बड़ी संख्‍या में येशु और लेवी के साथ भोजन पर बैठे।


जब उसने तथा उसके परिवार ने बपतिस्‍मा ग्रहण कर लिया तब लुदिया ने हमसे यह अनुरोध किया, “यदि आप लोग मानते हैं कि मैं सचमुच प्रभु में विश्‍वास करती हूँ तो आइए, मेरे यहाँ ठहरिए।” और उसने हमें बाध्‍य कर दिया।


तब उसने पौलुस और सीलास को अपने यहाँ ले जा कर भोजन कराया और अपने सारे परिवार के साथ आनन्‍द मनाया; क्‍योंकि उसने परमेश्‍वर पर विश्‍वास किया था।


जिन्‍होंने पतरस की बातों को ग्रहण किया, उन्‍होंने बपतिस्‍मा लिया। उस दिन लगभग तीन हजार लोग शिष्‍यों में सम्‍मिलित हो गये।