प्रेरित लौट कर येशु के पास एकत्र हुए। उन्होंने येशु को वह सब कुछ बताया कि हम लोगों ने क्या-क्या किया और क्या-क्या सिखाया है।
लूका 17:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रेरितों ने प्रभु से कहा, “हमारा विश्वास बढ़ाइए।” पवित्र बाइबल इस पर शिष्यों ने प्रभु से कहा, “हमारे विश्वास की बढ़ोतरी करा।” Hindi Holy Bible तब प्रेरितों ने प्रभु से कहा, हमारा विश्वास बढ़ा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब प्रेरितों ने प्रभु से कहा, “हमारा विश्वास बढ़ा।” नवीन हिंदी बाइबल प्रेरितों ने प्रभु से कहा, “हमारे विश्वास को बढ़ा।” सरल हिन्दी बाइबल प्रेरितों ने उनसे विनती की, “प्रभु, हमारे विश्वास को बढ़ा दीजिए.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब प्रेरितों ने प्रभु से कहा, “हमारा विश्वास बढ़ा।” |
प्रेरित लौट कर येशु के पास एकत्र हुए। उन्होंने येशु को वह सब कुछ बताया कि हम लोगों ने क्या-क्या किया और क्या-क्या सिखाया है।
इस पर लड़के के पिता ने तुरन्त पुकार कर कहा, “मैं विश्वास करता हूँ; मेरे अल्पविश्वास को दूर करने में मेरी सहायता कीजिए!”
योहन ने अपने दो शिष्यों को बुला कर प्रभु के पास यह पूछने भेजा, “क्या आप वही हैं, जो आने वाले हैं या हम किसी दूसरे की प्रतीक्षा करें?”
भाइयो और बहिनो! आप लोगों के विषय में परमेश्वर को निरन्तर धन्यवाद देना हमारा उचित कर्त्तव्य है; क्योंकि आपका विश्वास बहुत अच्छी तरह फल-फूल रहा है और आप-सब का एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ रहा है।
हम अपने विश्वास के प्रवर्तक एवं सिद्धिकर्ता येशु पर दृष्टि रखे रहें, जिन्होंने कलंक की कोई परवाह नहीं की और भविष्य में आनन्द की प्राप्ति के लिए क्रूस का कष्ट सहन किया तथा परमेश्वर के सिंहासन की दाहिनी ओर विराजमान हुए।