‘इसके विपरीत, यदि कोई दुर्जन अपने दुराचरण को छोड़ देता है, जो अधर्म के काम वह करता है, उनसे विमुख हो जाता है और न्याय तथा धर्म के अनुरूप आचरण करने लगता है, तो वह निस्सन्देह अपने प्राण बचा लेता है।
लूका 15:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) येशु का उपदेश सुनने के लिए सब चुंगी-अधिकारी और पापी उनके पास आ रहे थे। पवित्र बाइबल अब जब कर वसूलने वाले और पापी सभी उसे सुनने उसके पास आने लगे थे। Hindi Holy Bible सब चुंगी लेने वाले और पापी उसके पास आया करते थे ताकि उस की सुनें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सब चुंगी लेनेवाले और पापी उसके पास आया करते थे ताकि उसकी सुनें। नवीन हिंदी बाइबल यीशु की बातें सुनने के लिए उसके पास सब कर वसूलनेवाले और पापी आया करते थे। सरल हिन्दी बाइबल सभी चुंगी लेनेवाले और पापी लोग प्रभु येशु के प्रवचन सुनने उनके पास आए इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सब चुंगी लेनेवाले और पापी उसके पास आया करते थे ताकि उसकी सुनें। |
‘इसके विपरीत, यदि कोई दुर्जन अपने दुराचरण को छोड़ देता है, जो अधर्म के काम वह करता है, उनसे विमुख हो जाता है और न्याय तथा धर्म के अनुरूप आचरण करने लगता है, तो वह निस्सन्देह अपने प्राण बचा लेता है।
यदि तुम उन्हीं से प्रेम करते हो, जो तुम से प्रेम करते हैं, तो तुम्हें क्या पुरस्कार मिलेगा? क्या चुंगी-अधिकारी भी ऐसा नहीं करते?
सारी जनता और चुंगी-अधिकारियों ने जब यह सुना, तो उन्होंने योहन का बपतिस्मा लेने के कारण परमेश्वर की धार्मिकता स्वीकार की।
बाद में व्यवस्था दी गयी और इस से अपराधों की संख्या बढ़ गयी। किन्तु जहाँ पाप की वृद्धि हुई, वहाँ अनुग्रह की उससे कहीं अधिक वृद्धि हुई।
यह कथन विश्वसनीय और सर्वथा मानने योग्य है कि येशु मसीह पापियों को बचाने के लिए संसार में आये, और उन में से सबसे बड़ा पापी मैं हूँ।