ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 11:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अथवा अण्‍डा माँगे, तो उसे बिच्‍छू देगा?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

और यदि वह अण्डा माँगे तो उसे बिच्छू दे दे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

या अण्डा मांगे तो उसे बिच्छू दे?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

या अण्डा माँगे तो उसे बिच्छू दे?

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

या अंडा माँगे, तो उसे बिच्छू दे?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

या अंडे की विनती पर बिच्छू?

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

या अण्डा माँगे तो उसे बिच्छू दे?

अध्याय देखें



लूका 11:12
5 क्रॉस रेफरेंस  

और तू, मानव, उनसे मत डरना, और न उनके कठोर शब्‍दों से घबराना, चाहे तेरे आसपास कांटे, ऊंटकंटारे हों और चाहे तुझे बिच्‍छुओं के बीच रहना पड़े। तू उनकी बातों से मत डरना, और न उनकी तीखी दृष्‍टि से हताश होना; क्‍योंकि वे विद्रोही कुल की सन्‍तान हैं।


मैंने तुम्‍हें साँपों, बिच्‍छुओं और बैरी की सारी शक्‍ति को कुचलने का सामर्थ्य दिया है। कुछ भी तुम्‍हें हानि नहीं पहुँचा सकेगा।


“यदि तुम्‍हारा पुत्र तुम से मछली माँगे, तो तुम में ऐसा कौन पिता है जो मछली के बदले उसे साँप देगा?


बुरे होने पर भी यदि तुम अपने बच्‍चों को सहज ही अच्‍छी वस्‍तुएँ देते हो, तो स्‍वर्गिक पिता अपने माँगने वालों को पवित्र आत्‍मा क्‍यों नहीं देगा?”


उनकी पूँछें, जिन में डंक थे, बिच्‍छुओं की पूँछों-जैसी थीं। उनकी पूँछों में मनुष्‍यों को पाँच महीनों तक हानि पहुँचाने का सामर्थ्य था।