लूका 1:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धूप जलाने के समय सब लोग बाहर प्रार्थना कर रहे थे। पवित्र बाइबल जब धूप जलाने का समय आया तो बाहर इकट्ठे हुए लोग प्रार्थना कर रहे थे। Hindi Holy Bible और धूप जलाने के समय लोगों की सारी मण्डली बाहर प्रार्थना कर रही थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) धूप जलाने के समय लोगों की सारी मण्डली बाहर प्रार्थना कर रही थी। नवीन हिंदी बाइबल और धूप जलाने के समय लोगों की समस्त मंडली बाहर प्रार्थना कर रही थी। सरल हिन्दी बाइबल धूप जलाने के समय बाहर सभी लोगों का विशाल समूह प्रार्थना कर रहा था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और धूप जलाने के समय लोगों की सारी मण्डली बाहर प्रार्थना कर रही थी। |
इस्राएल देश की जनता भी विश्राम-दिवसों और नवचन्द्र-दिवसों पर इस फाटक के द्वार पर ही प्रभु के सम्मुख आराधना करेगी।
जब वह प्रायश्चित्त के हेतु पवित्र-स्थान में प्रवेश करेगा और जब तक वह अपने, अपने परिवार एवं समस्त इस्राएली धर्मसभा के लिए प्रायश्चित्त करके बाहर नहीं निकलेगा, तब तक मिलन-शिविर में कोई भी मनुष्य उपस्थित नहीं होगा।
हमारे अपने एक महान् महापुरोहित हैं, अर्थात् परमेश्वर-पुत्र येशु जो ऊध्र्वलोक को पार कर चुके हैं। इसलिए हम अपने विश्वास-वचन में सुदृढ़ रहें।
मसीह ने हाथ के बने हुए उस पवित्र-स्थान में प्रवेश नहीं किया, जो वास्तविक “पवित्र-स्थान” का प्रतिरूप मात्र हैं। उन्होंने स्वर्ग में ही प्रवेश किया है, जिससे वह अब हमारी ओर से परमेश्वर के सामने उपस्थित हो सकें।
तब तक दूसरा स्वर्गदूत, सोने का धूपदान लिये आया, और वेदी के सामने खड़ा हो गया। उसे बहुत-सा धूप दिया गया, जिससे वह उसे सब सन्तों की प्रार्थनाओं के साथ सिंहासन के सामनेवाली स्वर्ण वेदी पर चढ़ाये।