रोमियों 5:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धैर्य से सच्चरित्रता और सच्चरित्रता से आशा उत्पन्न होती है। पवित्र बाइबल और धीरज से परखा हुआ चरित्र निकलता है। परखा हुआ चरित्र आशा को जन्म देता है। Hindi Holy Bible ओर धीरज से खरा निकलना, और खरे निकलने से आशा उत्पन्न होती है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और धीरज से खरा निकलना, और खरे निकलने से आशा उत्पन्न होती है; नवीन हिंदी बाइबल और धीरज से खरा चरित्र तथा खरे चरित्र से आशा उत्पन्न होती है। सरल हिन्दी बाइबल धीरज में से खरा चरित्र तथा खरे चरित्र में से आशा उत्पन्न होती है इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और धीरज से खरा निकलना, और खरे निकलने से आशा उत्पन्न होती है; |
धर्मग्रन्थ में जो कुछ पहले लिखा गया था, वह हमारी शिक्षा के लिए लिखा गया था, ताकि हमें उस से धैर्य तथा सांत्वना मिलती रहे और इस प्रकार हम अपनी आशा बनाये रख सकें।
किन्तु तिमोथी की सच्चरित्रता आप लोग जानते हैं। जिस तरह कोई पुत्र अपने पिता के साथ रहता है, उसी तरह उन्होंने शुभसमाचार की सेवा में मेरा साथ दिया है।
वह आशा हमारी आत्मा के लिए एक सुस्थिर एवं सुदृढ़ लंगर के सदृश है, जो परदे के उस पार स्वर्गिक मन्दिरगर्भ में पहुँचता है,
धन्य है वह, जो विपत्ति में दृढ़ बना रहता है! परीक्षा में खरा उतरने पर उसे जीवन का वह मुकुट प्राप्त होगा, जिसे प्रभु ने अपने भक्तों को देने की प्रतिज्ञा की है।
परमेश्वर ने, जो सम्पूर्ण अनुग्रह का स्रोत है, आप लोगों को येशु मसीह में अपनी शाश्वत महिमा का भागीदार बनने के लिए बुलाया है। वह, आपके थोड़े ही समय तक दु:ख भोगने के बाद, आप को परिपूर्ण, सुस्थिर, समर्थ तथा सुदृढ़ बनायेगा।