शान्ति का परमेश्वर शीघ्र ही शैतान को आपके पैरों तले कुचल देगा। हमारे प्रभु येशु की कृपा आप लोगों पर बनी रहे।
रोमियों 16:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हमारे प्रभु येशु मसीह की कृपा आप सब पर बनी रहे। आमेन।] पवित्र बाइबलHindi Holy Bible इरास्तुस जो नगर का भण्डारी है, और भाई क्वारतुस का, तुम को नमस्कार॥ नवीन हिंदी बाइबल [हमारे प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह तुम सब के साथ रहे। आमीन।] सरल हिन्दी बाइबल हमारे प्रभु येशु मसीह का अनुग्रह तुम पर बना रहे. आमेन.] इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हमारे प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह तुम पर होता रहे। आमीन। |
शान्ति का परमेश्वर शीघ्र ही शैतान को आपके पैरों तले कुचल देगा। हमारे प्रभु येशु की कृपा आप लोगों पर बनी रहे।
मेरा और समस्त कलीसिया का आतिथ्य-सत्कार करने वाला गायुस, इस नगर का कोषाध्यक्ष एरास्तुस और भाई क्वार्तुस आप लोगों को नमस्कार कहते हैं। [
उस परमेश्वर की स्तुति हो, जो आप लोगों को मेरे शुभसमाचार तथा येशु मसीह के संदेश के अनुसार सुदृढ़ रखने में समर्थ है। यह शुभसंदेश उस रहस्य का उद्घाटन है, जो युगों से छिपा हुआ था,