ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




रोमियों 16:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मैं, तेरतियुस, जिसने यह पत्र लिपिबद्ध किया, प्रभु में आप लोगों को नमस्‍कार कहता हूँ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इस पत्र के लेखक मुझ तिरतियुस का प्रभु में तुम्हें नमस्कार।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मुझ पत्री के लिखने वाले तिरितयुस का प्रभु में तुम को नमस्कार।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मुझ पत्री के लिखनेवाले तिरतियुस का, प्रभु में तुम को नमस्कार।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

इस पत्र को लिखनेवाले मुझ तिरतियुस का प्रभु में तुम्हें नमस्कार।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इस पत्र के लिखनेवाले, तेर्तियॉस का तुम्हें प्रभु में नमस्कार.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मुझ पत्री के लिखनेवाले तिरतियुस का प्रभु में तुम को नमस्कार।

अध्याय देखें



रोमियों 16:22
7 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु में मेरे प्रिय अमप्‍लियातुस को नमस्‍कार।


यह नमस्‍कार मेरे हाथ का लिखा हुआ है-पौलुस।


इन बड़े-बड़े अक्षरों को देखिये; मैं आपको अपने हाथ से लिख रहा हूँ।


आप जो भी कहें या करें, वह सब प्रभु येशु के नाम पर किया करें। उन्‍हीं के द्वारा आप लोग पिता-परमेश्‍वर को धन्‍यवाद देते रहें।


यह नमस्‍कार पौलुस का है- यह मेरे अपने हाथ का लिखा हुआ है। मेरी बेड़ियाँ याद रखें। आप लोगों पर कृपा बनी रहे!


मैं-पौलुस अपने हाथ से यह नमस्‍कार लिख रहा हूँ। यह मेरे सब पत्रों की पहचान है। मैं इसी प्रकार लिखता हूँ।


मैं, पौलुस अपने हाथ से लिख रहा हूँ-मैं उसे चुका दूँगा। क्‍या मैं तुम्‍हें इसका स्‍मरण दिलाऊं कि तुम पर भी मेरा कुछ कर्ज है? तुम तो मेरे ही हो।