ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




रोमियों 16:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

शान्‍ति के पवित्र चुम्‍बन से एक दूसरे का अभिवादन कीजिए। मसीह की सब कलीसियाएँ आप लोगों को नमस्‍कार कहती हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तुम लोग पवित्र चुंबन द्वारा एक दूसरे का स्वागत करो। तुम्हें सभी मसीही कलीसियों की ओर से नमस्कार।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

आपस में पवित्र चुम्बन से नमस्कार करो तुम को मसीह की सारी कलीसियाओं की ओर से नमस्कार।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

आपस में पवित्र चुम्बन से नमस्कार करो। तुम को मसीह की सारी कलीसियाओं की ओर से नमस्कार।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

पवित्र चुंबन से एक दूसरे का अभिवादन करो। मसीह की सब कलीसियाओं की ओर से तुम्हें नमस्कार।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तुम्हारा पारस्परिक नमस्कार पवित्र चुंबन के साथ हो. मसीह की सभी कलीसियाओं की ओर से तुम्हें नमस्कार.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

आपस में पवित्र चुम्बन से नमस्कार करो: तुम को मसीह की सारी कलीसियाओं की ओर से नमस्कार।

अध्याय देखें



रोमियों 16:16
6 क्रॉस रेफरेंस  

“आप लोग अपने लिए और सारे झुण्‍ड के लिए सावधान रहिए। पवित्र आत्‍मा ने आप को झुण्‍ड की रखवाली का भार सौंपा है, ताकि आप परमेश्‍वर की कलीसिया के सच्‍चे चरवाहे बने रहें, जिसे उसने अपने पुत्र का रक्‍त दे कर प्राप्‍त किया है।


सब फूट-फूट कर रोने और पौलुस को गले लगा कर चुम्‍बन करने लगे।


सब भाई-बहिन आप लोगों को नमस्‍कार कहते हैं। शान्‍ति के पवित्र चुम्‍बन से एक दूसरे का अभिवादन करें।


शान्‍ति के पवित्र चुम्‍बन से एक दूसरे का अभिवादन कीजिए। सब संत आप लोगों को नमस्‍कार कहते हैं।


शान्‍ति के पवित्र चुम्‍बन से सब भाई-बहिनों का अभिवादन करें।


प्रेम के चुम्‍बन से एक दूसरे का अभिवादन करें। आप सब को, जो मसीह में हैं, शान्‍ति मिले।