बुराई के बदले बुराई नहीं करें। जो बातें सब मनुष्यों की दृष्टि में सात्विक हैं, उन्हें अपना लक्ष्य बनाएँ।
रोमियों 14:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हमारी दृष्टि में जो भला है, वह निन्दा का विषय न बने; पवित्र बाइबल सो जो तेरे लिए अच्छा है उसे निन्दनीय मत बनने दे। Hindi Holy Bible अब तुम्हारी भलाई की निन्दा न होने पाए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अत: तुम्हारे लिये जो भला है उसकी निन्दा न होने पाए। नवीन हिंदी बाइबल इसलिए जो बात तेरे लिए भली है, उसकी निंदा न होने दे। सरल हिन्दी बाइबल इसलिये जो तुम्हारी दृष्टि में तुम्हारे लिए सही और उचित है, उसके विषय में अन्यों को निंदा करने का अवसर न मिले इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अब तुम्हारी भलाई की निन्दा न होने पाए। |
बुराई के बदले बुराई नहीं करें। जो बातें सब मनुष्यों की दृष्टि में सात्विक हैं, उन्हें अपना लक्ष्य बनाएँ।
समझदार, शुद्ध और सुशील हों, अपने घर का अच्छा प्रबन्ध करें और अपने पति के अधीन रहें, जिससे लोग परमेश्वर के शुभ-संदेश की निन्दा न कर सकें।
अत: रूत सबेरे तक उसके पैरों के पास सोती रही। जब इतना प्रकाश नहीं फैला था कि एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को पहचान सके तभी वह उठ गई। बोअज ने कहा, ‘किसी को मालूम नहीं होना चाहिए कि खलियान में कोई स्त्री आई थी।’