ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




रोमियों 11:35 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

किसने परमेश्‍वर को कभी कुछ दिया है, जो वह बदले में कुछ पाने का दावा कर सके?”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“परमेश्वर को किसी ने क्या दिया है? कि वह किसी को उसके बदले कुछ दे।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

या किस ने पहिले उसे कुछ दिया है जिस का बदला उसे दिया जाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

या किसने पहले उसे कुछ दिया है जिसका बदला उसे दिया जाए?”

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

या किसने पहले उसे कुछ दिया है कि उसे लौटाया जाए?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

क्या किसी ने परमेश्वर को कभी कुछ दिया है कि परमेश्वर उसे वह लौटाएं?

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

या किसने पहले उसे कुछ दिया है जिसका बदला उसे दिया जाए?” (अय्यू. 41:11)

अध्याय देखें



रोमियों 11:35
4 क्रॉस रेफरेंस  

यदि तुम धार्मिक हो तो तुम उसको क्‍या दे देते हो? अथवा तुम्‍हारी धार्मिकता के कारण वह तुमसे क्‍या पा जाता है?


क्‍या कभी किसी मनुष्‍य ने मुझे उधार दिया है कि मैं उसको लौटाऊं? आकाश के नीचे की सम्‍पूर्ण पृथ्‍वी मेरी ही है।


जो मेरा है, क्‍या मैं अपनी इच्‍छा के अनुसार उस का उपयोग नहीं कर सकता? क्‍या मेरा उदार होना तुम्‍हारी आँखों में खटकता है?’


कौन है वह, जो तुम को दूसरों की अपेक्षा अधिक महत्व देता है? तुम्‍हारे पास क्‍या है, जो तुम्‍हें न दिया गया हो? और यदि तुम को सब कुछ दान में मिला है, तो इस पर क्‍यों गर्व करते हो, मानो यह तुम्‍हें न दिया गया हो?