ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यूहन्ना 7:49 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

भीड़ की बात दूसरी है। वह व्‍यवस्‍था से अनभिज्ञ है और शापित है।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु ये लोग जिन्हें व्यवस्था के विधान का ज्ञान नहीं है परमेश्वर के अभिशाप के पात्र हैं।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

परन्तु ये लोग जो व्यवस्था नहीं जानते, स्त्रापित हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

परन्तु ये लोग जो व्यवस्था नहीं जानते, शापित हैं।”

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

परंतु यह भीड़ जो व्यवस्था नहीं जानती, शापित है।”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

व्यवस्था से अज्ञान भीड़ तो वैसे ही शापित है.”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

परन्तु ये लोग जो व्यवस्था नहीं जानते, श्रापित हैं।”

अध्याय देखें



यूहन्ना 7:49
11 क्रॉस रेफरेंस  

अरे धर्म-निन्‍दको! राजधानी यरूशलेम में इन लोगों पर शासन करने वाले प्रशासको, प्रभु का यह सन्‍देश सुनो:


धिक्‍कार है तुम्‍हें! तुम अपनी ही दृष्‍टि में स्‍वयं को बुद्धिमान और चतुर समझते हो।


ये दूसरों से कहते हैं, “मुझ से दूर रह, मुझे स्‍पर्श मत कर; क्‍योंकि मैं तुझसे अधिक पवित्र हूं।” ऐसे लोग मेरी नाक में धुएँ की तरह घुटन पैदा करते हैं, ये निरंतर जलनेवाली आग हैं।


क्‍या हमारे अधिकारियों अथवा फरीसियों में किसी ने उस में विश्‍वास किया है?


निकोदेमुस जो पहले एक बार येशु से मिलने आए थे, उन फरीसियों में से एक था। निकोदेमुस ने उन से कहा,


उन्‍होंने उससे कहा, “तू तो बिलकुल पाप में जन्‍मा है और हमें सिखाता है?” और उन्‍होंने उसे बाहर निकाल दिया।


जो फरीसी उनके साथ थे, वे यह सुन कर बोले, “क्‍या हम भी अन्‍धे हैं?”