तूने मेरे हृदय को उससे कहीं अधिक आनन्द प्रदान किया है, जो उन्हें अंगूर और अन्न की प्रचुरता के समय होता है।
यूहन्ना 6:55 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्योंकि मेरी देह सच्चा भोजन है और मेरा रक्त सच्चा पेय। पवित्र बाइबल मेरा शरीर सच्चा भोजन है और मेरा लहू ही सच्चा पेय है। Hindi Holy Bible क्योंकि मेरा मांस वास्तव में खाने की वस्तु है और मेरा लोहू वास्तव में पीने की वस्तु है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि मेरा मांस वास्तव में खाने की वस्तु है, और मेरा लहू वास्तव में पीने की वस्तु है। नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि मेरा मांस सच्चा भोजन है और मेरा लहू सच्चा पेय है। सरल हिन्दी बाइबल मेरा शरीर ही वास्तविक भोजन और मेरा लहू ही वास्तविक पेय है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि मेरा माँस वास्तव में खाने की वस्तु है और मेरा लहू वास्तव में पीने की वस्तु है। |
तूने मेरे हृदय को उससे कहीं अधिक आनन्द प्रदान किया है, जो उन्हें अंगूर और अन्न की प्रचुरता के समय होता है।
येशु ने नतनएल को अपने पास आते देखा, तो उसके विषय में कहा, “देखो, यह एक सच्चा इस्राएली है। इस में कोई कपट नहीं।”
येशु ने उत्तर दिया, “मैं तुम से सच-सच कहता हूँ : मूसा ने तुम्हें स्वर्ग से रोटी नहीं दी थी। मेरा पिता तुम्हें स्वर्ग से सच्ची रोटी दे रहा है।
जो मेरी देह खाता और मेरा रक्त पीता है, उसे शाश्वत जीवन प्राप्त है और मैं उसे अन्तिम दिन पुनर्जीवित कर दूँगा;
जिन यहूदियों ने उन में विश्वास किया, उन से येशु ने कहा, “यदि तुम मेरे वचन पर दृढ़ रहोगे, तो सचमुच मेरे शिष्य सिद्ध होगे।
उस वास्तविक पवित्र स्थान तथा शिविर के धर्मसेवक हैं जो मनुष्य द्वारा नहीं, बल्कि प्रभु द्वारा संस्थापित है।
हम जानते हैं कि परमेश्वर-पुत्र आया है और उसने हमें सच्चे परमेश्वर को पहचानने की समझ दी है। हम सच्चे परमेश्वर में निवास करते हैं; क्योंकि हम उसके पुत्र येशु मसीह में निवास करते हैं। यही सच्चा परमेश्वर और शाश्वत जीवन है।