येशु ने उन्हें उत्तर दिया, “तुम लोग ही उन्हें भोजन दो।” उन्होंने कहा, “हमारे पास तो केवल पाँच रोटियाँ और दो मछलियाँ हैं। क्या आप चाहते हैं कि हम स्वयं जा कर इन सब लोगों के लिए भोजन खरीदें?”
यूहन्ना 4:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्योंकि उनके शिष्य नगर में भोजन खरीदने गये थे। पवित्र बाइबल शिष्य लोग भोजन खरीदने के लिए नगर में गये हुए थे। Hindi Holy Bible क्योंकि उसके चेले तो नगर में भोजन मोल लेने को गए थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि उसके चेले तो नगर में भोजन मोल लेने को गए थे। नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि उसके शिष्य नगर में भोजन खरीदने के लिए गए हुए थे। सरल हिन्दी बाइबल उस समय मसीह येशु के शिष्य नगर में भोजन लेने गए हुए थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि उसके चेले तो नगर में भोजन मोल लेने को गए थे। |
येशु ने उन्हें उत्तर दिया, “तुम लोग ही उन्हें भोजन दो।” उन्होंने कहा, “हमारे पास तो केवल पाँच रोटियाँ और दो मछलियाँ हैं। क्या आप चाहते हैं कि हम स्वयं जा कर इन सब लोगों के लिए भोजन खरीदें?”
उसी समय शिष्य आ गये और येशु को एक स्त्री के साथ बातें करते देख कर आश्चर्य में पड़ गये; फिर भी किसी ने यह नहीं कहा, “आप को क्या चाहिये?” अथवा “आप इस स्त्री से क्यों बातें कर रहे हैं?”
उस स्त्री ने यह गवाही दी थी, “उन्होंने मुझे वह सब, जो मैंने किया, बता दिया है।” इस कथन के कारण उस नगर के बहुत-से सामरियों ने येशु में विश्वास किया।
अत: वह सामरी प्रदेश के सुखार नामक नगर पहुँचे। यह नगर उस भूमि के निकट है, जिसे याकूब ने अपने पुत्र यूसुफ को दिया था।