मेघों के सदृश उड़ते हुए, दरबों की ओर जाते हुए कबूतरों की तरह ये कौन हैं जो चले आ रहे हैं?
यूहन्ना 4:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसलिए वे लोग नगर से निकले और येशु के पास आने लगे। पवित्र बाइबल इस पर लोग नगर छोड़कर यीशु के पास जा पहुँचे। Hindi Holy Bible सो वे नगर से निकलकर उसके पास आने लगे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अत: वे नगर से निकलकर उसके पास आने लगे। नवीन हिंदी बाइबल अतः वे नगर से निकलकर उसके पास आने लगे। सरल हिन्दी बाइबल तब नगरवासी मसीह येशु को देखने वहां आने लगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब वे नगर से निकलकर उसके पास आने लगे। |
मेघों के सदृश उड़ते हुए, दरबों की ओर जाते हुए कबूतरों की तरह ये कौन हैं जो चले आ रहे हैं?
“चलिए, एक मनुष्य को देखिए, जिसने मुझे वह सब, जो मैंने किया, बता दिया है। कहीं वह मसीह तो नहीं हैं?”
उस स्त्री ने यह गवाही दी थी, “उन्होंने मुझे वह सब, जो मैंने किया, बता दिया है।” इस कथन के कारण उस नगर के बहुत-से सामरियों ने येशु में विश्वास किया।
मैंने आप को तुरन्त बुला भेजा और आपने पधारने की कृपा की है। प्रभु ने आप को जो-जो आदेश दिये हैं, उन्हें सुनने के लिए हम सब परमेश्वर के सम्मुख उपस्थित हैं।”
जब पौलुस और बरनबास सभागृह से निकल रहे थे, तो लोगों ने उन से निवेदन किया कि वे अगले विश्राम-दिवस को इसी विषय पर फिर बोलें।
“इसलिए आप सब को मालूम हो कि परमेश्वर का यह मुक्ति-संदेश गैर-यहूदियों को भेजा गया है। वे अवश्य सुनेंगे।”
बाद में व्यवस्था दी गयी और इस से अपराधों की संख्या बढ़ गयी। किन्तु जहाँ पाप की वृद्धि हुई, वहाँ अनुग्रह की उससे कहीं अधिक वृद्धि हुई।