मैं जानता था कि तू सदा मेरी प्रार्थना सुनता है। किन्तु मैंने आसपास खड़े लोगों के कारण ऐसा कहा है, जिससे वे विश्वास करें कि तूने मुझे भेजा है।”
यूहन्ना 12:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्योंकि उसके कारण अनेक लोग उनसे अलग हो गए और येशु पर विश्वास करने लगे। पवित्र बाइबल क्योंकि उसी के कारण बहुत से यहूदी अपने नेताओं को छोड़कर यीशु में विश्वास करने लगे थे। Hindi Holy Bible क्योंकि उसके कारण बहुत से यहूदी चले गए, और यीशु पर विश्वास किया॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि उसके कारण बहुत से यहूदी चले गए और यीशु पर विश्वास किया। नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि उसके कारण बहुत से यहूदी उनसे अलग होकर यीशु पर विश्वास करने लगे थे। सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि लाज़रॉस के कारण अनेक यहूदी उन्हें छोड़ मसीह येशु में विश्वास करने लगे थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि उसके कारण बहुत से यहूदी चले गए, और यीशु पर विश्वास किया। |
मैं जानता था कि तू सदा मेरी प्रार्थना सुनता है। किन्तु मैंने आसपास खड़े लोगों के कारण ऐसा कहा है, जिससे वे विश्वास करें कि तूने मुझे भेजा है।”
जो लोग मरियम से मिलने आए थे और जिन्होंने येशु का यह कार्य देखा, उनमें से बहुतों ने येशु में विश्वास किया।
यदि हम उसे ऐसा करते रहने देंगे, तो सब उसमें विश्वास कर लेंगे और रोमन लोग आ कर हमारा मन्दिर और हमारी जाति को नष्ट कर देंगे।”
इसलिए बहुत लोग येशु का स्वागत करने निकले थे । उन्होंने सुना था कि येशु ने यह आश्चर्यपूर्ण चिह्न दिखाया था।
फिर भी अधिकारियों में से बहुतों ने येशु में विश्वास किया। परन्तु वे फरीसियों के कारण येशु को प्रकट रूप से इसलिए स्वीकार नहीं करते थे कि कहीं सभागृह से उनका बहिष्कार न कर दिया जाए।
फिर भी जनता में बहुतों ने येशु पर विश्वास किया। उन्होंने कहा, “जब मसीह आएँगे, तब क्या वह इन से भी अधिक आश्चर्यपूर्ण चिह्न दिखाएँगे?”
यहूदी इतनी बड़ी भीड़ देख कर ईष्र्या से जल गये और पौलुस की निन्दा करते हुए उनकी बातों का खण्डन करने लगे।