ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यिर्मयाह 52:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

नबूकदनेस्‍सर के राज्‍य-काल के तेईसवें वर्ष में अंगरक्षकों का नायक नबूजरदान सात सौ पैंतालीस यहूदा-वासियों को बन्‍दी बना कर ले गया। इस प्रकार बन्‍दियों की कुल संख्‍या चार हजार छ: सौ थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

नबूकदनेस्सर के शासन के तेईसवें वर्ष में: नबूजरदान ने यहूदा के सात सौ पैंतालीस व्यक्ति बन्दी बनाए। नबूजरदान राजा के विशेष रक्षकों का अधिनायक था। सब मिलाकर चार हज़ार छ: सौ लोग बन्दी बनाए गए थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर नबूकदनेस्सर के राज्य के तेईसवें वर्ष में जल्लादों का प्रधान नबूजरदान सात सौ पैंतालीस यहूदी जनों को बंधुए कर के ले गया; सब प्राणी मिलकर चार हज़ार छ: सौ हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर नबूकदनेस्सर के राज्य के तेईसवें वर्ष में अंगरक्षकों का प्रधान नबूजरदान सात सौ पैंतालीस यहूदी जनों को बँधुए करके ले गया; सब प्राणी मिलकर चार हज़ार छ: सौ हुए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

नबूकदनेज्ज़र के राज्य-काल के तेईसवें वर्ष में, अंगरक्षकों के प्रधान नेबुज़रादान द्वारा सात सौ पैंतालीस यहूदी बंधुआई में ले जाए गए. इन सभी व्यक्तियों की कुल संख्या चार हजार छः सौ पाई गई.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर नबूकदनेस्सर के राज्य के तेईसवें वर्ष में अंगरक्षकों का प्रधान नबूजरदान सात सौ पैंतालीस यहूदी जनों को बँधुए करके ले गया; सब प्राणी मिलकर चार हजार छः सौ हुए।

अध्याय देखें



यिर्मयाह 52:30
6 क्रॉस रेफरेंस  

जो लोग नगर में बच गए थे, तथा जो भगोड़े बेबीलोन के राजा के पास भाग गए थे, उनको तथा नगर के शेष कारीगरों को अंगरक्षकों का नायक नबूजरादान बन्‍दी बनाकर ले गया।


बेबीलोन देश के राजा नबूकद-नेस्‍सर के राज्‍य-काल का उन्नीसवां वर्ष था। इस वर्ष के पांचवें महीने के सातवें दिन नबूकद-नेस्‍सर का एक दरबारी नबूजरादान यरूशलेम नगर में आया। यह राजा के अंगरक्षकों का नायक था।


तब अंगरक्षकों का नायक नबूजरदान इन लोगों को बन्‍दी बना कर ले गया: यरूशलेम नगर में बचे हुए लोग, उसकी शरण में आए हुए लोग, और शेष कारीगर।


इसके बाद अंगरक्षकों का नायक नबूजरदान इन लोगों को बन्‍दी बनाकर बेबीलोन देश ले गया : जनता के कुछ महा दरिद्र लोग, नगर के बचे हुए लोग, शरणार्थी जो यरूशलेम से भागकर बेबीलोन के राजा की शरण में आए थे और नगर में बचे हुए कारीगर।


अपने राज्‍य-काल के अठारहवें वर्ष यह यरूशलेम से आठ सौ बत्तीस प्राणियों को बन्‍दी बनाकर ले गया।


स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है, ‘इस्राएली राष्‍ट्र के बचे हुए लोग ऐसे चुन-चुन कर मारे जाएंगे, जैसे अंगूर-बेल में अंगूर को ढूंढ़-ढूंढ़ कर तोड़ा जाता है! जैसे अंगूर-तोड़ने वाला अंगूर की लताओं में बार-बार अपना हाथ डालता है, वैसे ही तू, ओ यिर्मयाह, यरूशलेम में धार्मिक व्यक्‍ति को ढूंढ़।