वह अपनी पत्नी सारय, भतीजे लोट और अपनी अर्जित सम्पत्ति एवं हारान देश में प्राप्त दास-दासियों को लेकर कनान देश की ओर चले। उन्होंने कनान देश में प्रवेश किया।
यिर्मयाह 52:29 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अपने राज्य-काल के अठारहवें वर्ष यह यरूशलेम से आठ सौ बत्तीस प्राणियों को बन्दी बनाकर ले गया। पवित्र बाइबल नबूकदनेस्सर के शासन के अट्ठारहवें वर्ष में: यरूशलेम से आठ सौ बत्तीस लोग। Hindi Holy Bible फिर अपने राज्य के अठारहवें वर्ष में नबूकदनेस्सर यरूशलेम से आठ सौ बत्तीस प्राणियों को बंधुआ कर के ले गया; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर अपने राज्य के अठारहवें वर्ष में नबूकदनेस्सर यरूशलेम से आठ सौ बत्तीस प्राणियों को बँधुआ करके ले गया; सरल हिन्दी बाइबल नबूकदनेज्ज़र के राज्य-काल के अठारहवें वर्ष में, येरूशलेम से आठ सौ बत्तीस व्यक्ति; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर अपने राज्य के अठारहवें वर्ष में नबूकदनेस्सर यरूशलेम से आठ सौ बत्तीस प्राणियों को बँधुआ करके ले गया; |
वह अपनी पत्नी सारय, भतीजे लोट और अपनी अर्जित सम्पत्ति एवं हारान देश में प्राप्त दास-दासियों को लेकर कनान देश की ओर चले। उन्होंने कनान देश में प्रवेश किया।
जो लोग नगर में बच गए थे, तथा जो भगोड़े बेबीलोन के राजा के पास भाग गए थे, उनको तथा नगर के शेष कारीगरों को अंगरक्षकों का नायक नबूजरादान बन्दी बनाकर ले गया।
जो तलवार की मार से बच गए थे, वह उनको बन्दी बना कर बेबीलोन ले गया। जब तक फारस राज्य की स्थापना न हुई वे कसदी कौम के राजाओं के गुलाम बने रहे।
यहूदा प्रदेश के राजा सिदकियाह के राज्य का दसवां वर्ष था, और बेबीलोन में राजा नबूकदनेस्सर के शासन का अठारहवां वर्ष था।
तब अंगरक्षकों का नायक नबूजरदान इन लोगों को बन्दी बना कर ले गया: यरूशलेम नगर में बचे हुए लोग, उसकी शरण में आए हुए लोग, और शेष कारीगर।
बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्सर के राज्य-काल के उन्नीसवें वर्ष के पांचवें महीने की दसवीं तारीख को अंगरक्षकों के नायक नबूजरदान ने यरूशलेम नगर में प्रवेश किया। नबूजरदान बेबीलोन के राजा का उच्चाधिकारी था।
जिन लोगों को राजा नबूकदनेस्सर बन्दी बनाकर ले गया, उनकी संख्या यह है : नबूकदनेस्सर के राज्य-काल के सातवें वर्ष, तीन हजार तेईस यहूदा-वासी;
नबूकदनेस्सर के राज्य-काल के तेईसवें वर्ष में अंगरक्षकों का नायक नबूजरदान सात सौ पैंतालीस यहूदा-वासियों को बन्दी बना कर ले गया। इस प्रकार बन्दियों की कुल संख्या चार हजार छ: सौ थी।