ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यिर्मयाह 48:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ओ अरोएर के निवासियो! मार्ग के किनारे खड़े हो, और शरणार्थियों को देखो, प्राण बचाकर भागनेवालों से पूछो, “क्‍या हुआ? तुम क्‍यों भाग रहे हो?”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“अरोएर में रहने वाले लोगों, सड़क के सहारे खड़े होओ और सावधानी से देखो। पुरुष को भागते देखो, स्त्री को भागते देखो, उनसे पूछो, क्या हुआ है?

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे अरोएर की रहने वाली तू मार्ग में खड़ी हो कर ताकती रह! जो भागता है उस से, और जो बच निकलती है उस से पूछ, कि, क्या हुआ है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे अरोएर की रहनेवाली* तू मार्ग में खड़ी होकर ताकती रह! जो भागता है उससे, और जो बच निकलती है उस से पूछ कि क्या हुआ है?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अरोअर वासियो, मार्ग के किनारे खड़े हो, सावधानीपूर्वक देखते रहो. उससे यह पूछो: जो भाग रहा है तथा उससे भी, जो बचकर निकल रहा है, ‘हुआ क्या है?’

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे अरोएर की रहनेवाली तू मार्ग में खड़ी होकर ताकती रह! जो भागता है उससे, और जो बच निकलती है उससे पूछ कि क्या हुआ है?

अध्याय देखें



यिर्मयाह 48:19
10 क्रॉस रेफरेंस  

उन्‍होंने यर्दन नदी पार की, और जनगणना का कार्य अरोएर नगर से तथा उस नगर से आरम्‍भ किया, जो घाटी के मध्‍य में स्‍थित है। तब वे गाद प्रदेश तथा याजेर नगर की ओर बढ़े।


और बेलअ। यहअजाज का पुत्र, शेमअ का पौत्र और योएल का प्रपौत्र था, जो अरोएर में निवास करता था। उसका निवास-क्षेत्र नबो और बअल-मओन तक था।


तब गाद के वंशजों ने दीबोन, अटारोत, अरोएर,


अरोएर नगर से जो अर्नोन घाटी के छोर पर है, और उस नगर से, जो घाटी में स्‍थित है, गिलआद तक एक भी नगर हमारी पहुंच से बाहर नहीं था। हमारे प्रभु परमेश्‍वर ने सब नगर हमें सौंप दिए थे।


हेश्‍बोन नगर में रहनेवाला एमोरी जाति का राजा सीहोन। उसके राज्‍य की सीमा अर्नोन घाटी के किनारे पर स्‍थित अरोएर नगर से, और घाटी के मध्‍य-बिन्‍दु से अम्‍मोन-राज्‍य की सीमा-रेखा यब्‍बोक नदी तक, (यह क्षेत्र आधे गिलआद के बराबर था।)


जब इस्राएली तीन सौ वर्ष तक हेश्‍बोन नगर और उसके गाँवों में, अरोएर नगर और उसके गाँवों में तथा अर्नोन नदी के किनारे के समस्‍त नगरों में निवास करते रहे, तब आपने इस अवधि में उन नगरों और गाँवों को मुक्‍त क्‍यों नहीं किया?


सैनिक ने एली से कहा, ‘मैं ही युद्ध-भूमि से आनेवाला व्यक्‍ति हूँ। मैं आज ही युद्ध-भूमि से भाग कर आया हूँ।’ एली ने पूछा, ‘पुत्र, युद्ध का क्‍या समाचार है?’