प्रभु की प्रतीक्षा करो; शक्तिशाली बनो; और तुम्हारा हृदय साहसी हो; निश्चय ही प्रभु की प्रतीक्षा करो।
यिर्मयाह 42:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दस दिन के अंत में प्रभु का वचन यिर्मयाह को मिला। पवित्र बाइबल दस दिन बीतने के बाद यहोवा के यहाँ से यिर्मयाह को सन्देश मिला। Hindi Holy Bible दस दिन के बीतने पर यहोवा का वचन यिर्मयाह के पास पहुंचा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दस दिन के बीतने पर यहोवा का वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा। सरल हिन्दी बाइबल दस दिन समाप्त होते-होते येरेमियाह को याहवेह का संदेश प्राप्त हुआ. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दस दिन के बीतने पर यहोवा का वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा। |
प्रभु की प्रतीक्षा करो; शक्तिशाली बनो; और तुम्हारा हृदय साहसी हो; निश्चय ही प्रभु की प्रतीक्षा करो।
इसलिए प्रभु, स्वामी यों कहता है: “देखो, मैं सियोन की नींव के लिए एक पत्थर, कसौटी पर कसा गया एक पत्थर, सुदृढ़ नींव के लिए आधार-शिला का कीमती पत्थर रख रहा हूं: ‘विश्वास करनेवाला अपने विश्वास में डगमगाता नहीं।’
प्रभु अब भी प्रतीक्षा कर रहा है कि तुम प्रायश्चित करो, और वह तुम कर कृपा करे। वह तुम पर दया करने को तत्पर है। प्रभु न्याय करनेवाला परमेश्वर है। धन्य हैं वे, जो उसकी प्रतीक्षा करते हैं।
अंगरक्षकों का नायक नबूजरदान यिर्मयाह को जंजीरों से बान्ध कर ला रहा था। यिर्मयाह के साथ यरूशलेम और यहूदा प्रदेश के बन्दी भी थे, जो गुलाम बन कर बेबीलोन जा रहे थे। नबूजरदान ने रामाह नगर में यिर्मयाह को मुक्त कर दिया, और उनको रामाह नगर से चले जाने दिया। इसके पश्चात् यिर्मयाह को प्रभु का सन्देश मिला।
अत: यिर्मयाह ने योहानान बेन-कारेह, उसके साथ के सब सेना-नायकों और जनता के छोटे-बड़े लोगों को बुलाया
दर्शन के पूर्ण होने में कुछ देर है, पर वह अवश्य पूरा होगा, वह झूठा नहीं होगा। यदि उसके पूर्ण होने में देर हो, तो प्रतीक्षा कर। यह दर्शन अवश्य सिद्ध होगा, उसमें अधिक विलम्ब न होगा।’