ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यिर्मयाह 39:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

नबूकदनेस्‍सर ने अंगरक्षकों के नायक नबूजरदान के माध्‍यम से यिर्मयाह के सम्‍बन्‍ध में यह आदेश दिया,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु नबूकदनेस्सर ने नबूजरदान को यिर्मयाह के बारे में कुछ आदेश दिये। नबूजरदान, नबूकदनेस्सर के विशेष रक्षकों का अधिनायक था। आदेश ये थे:

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

बाबुल के राजा नबूकदनेस्सर ने जल्लादों के प्रधान नबूजरदान को यिर्मयाह के विषय में यह आज्ञा दी,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्सर ने अंगरक्षकों के प्रधान नबूजरदान को यिर्मयाह के विषय में यह आज्ञा दी,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसी समय बाबेल के राजा नबूकदनेज्ज़र ने येरेमियाह के विषय में अंगरक्षकों के प्रधान नेबुज़रादान के द्वारा यह आदेश प्रसारित कर दिया था:

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

बाबेल के राजा नबूकदनेस्सर ने अंगरक्षकों के प्रधान नबूजरदान को यिर्मयाह के विषय में यह आज्ञा दी,

अध्याय देखें



यिर्मयाह 39:11
12 क्रॉस रेफरेंस  

पर परमेश्‍वर उनके चंगुल से अनाथों की रक्षा करता है, वह निर्बलों को बलवानों के हाथ से बचाता है।


अत: गरीबों को आशा का सहारा है; अन्‍यायी को मुंह बन्‍द करना पड़ता है।


वह तुम्‍हें छ: विपत्तियों से बचाएगा, और सातवीं विपत्ति में भी तुम्‍हारी कुछ हानि न होगी।


तू उनसे मत डरना, क्‍योंकि तुझे बचाने के लिए मैं तेरे साथ हूं,’ प्रभु की यह वाणी है।


प्रभु, क्‍या यह सच नहीं है कि मैंने शक्‍ति-भर सेवा की; अपने शत्रु के लिए भी तुझ से निवेदन किया, जब वह संकट में था, जब वह कष्‍ट में था?


मैं तुझ को इन लोगों के लिए एक किलाबन्‍द नगर, एक कांस्‍य दीवार बना दूंगा। वे तुझसे लड़ेंगे, पर तुझको पराजित न कर पाएंगे। क्‍योंकि मैं तुझ को बचाने के लिए तुझ को उनके हाथ से छुड़ाने के लिए, तेरे साथ हूं, ‘यह प्रभु की वाणी है,


‘मैं दुर्जनों के हाथ से तुझे छुड़ाऊंगा; हिंसक व्यक्‍तियों के पंजे से तुझे मुक्‍त करूंगा।’


किन्‍तु न तो सिदकियाह ने, और न उसके कर्मचारियों ने और न प्रतिष्‍ठित नागरिकों ने प्रभु के वचनों पर ध्‍यान दिया जो प्रभु ने नबी यिर्मयाह के माध्‍यम से कहे थे।


अंगरक्षकों का नायक नबूजरदान यिर्मयाह को जंजीरों से बान्‍ध कर ला रहा था। यिर्मयाह के साथ यरूशलेम और यहूदा प्रदेश के बन्‍दी भी थे, जो गुलाम बन कर बेबीलोन जा रहे थे। नबूजरदान ने रामाह नगर में यिर्मयाह को मुक्‍त कर दिया, और उनको रामाह नगर से चले जाने दिया। इसके पश्‍चात् यिर्मयाह को प्रभु का सन्‍देश मिला।


अब देखिए, मैं आप की हथकड़ियां खोलता हूं, और आपको मुक्‍त करता हूं। यदि आपको मेरे साथ बेबीलोन जाना अच्‍छा लगे, तो मेरे साथ बेबीलोन जाना अच्‍छा लगे, तो मेरे साथ आइए। मैं अच्‍छे से आपकी देखभाल करूंगा। और अगर आप को बेबीलोन जाना पसन्‍द न हो तो मत जाइए। आपके सामने सारा देश है। जहां आप जाना अच्‍छा समझें, आपको उचित लगे, वहां आप जा सकते हैं।


बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर के राज्‍य-काल के उन्नीसवें वर्ष के पांचवें महीने की दसवीं तारीख को अंगरक्षकों के नायक नबूजरदान ने यरूशलेम नगर में प्रवेश किया। नबूजरदान बेबीलोन के राजा का उच्‍चाधिकारी था।


उसने शतपति को आदेश दिया कि पौलुस को पहरे में रखा जाये, किन्‍तु उन्‍हें कुछ स्‍वतन्‍त्रता रहे और उनके मित्रों में किसी को भी उनकी सेवा-परिचर्या करने से नहीं रोका जाये।