तुझसे उत्पन्न तेरे अनेक पुत्र बन्दी बनाकर ले जाए जाएंगे। वे बेबीलोन के राजा के महल में खोजा बनेंगे।’
यिर्मयाह 29:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यह पत्र तब लिखा गया था जब राजा यकोन्याह, राजमाता, राजकोष के खजांची-कंचुकी, यहूदा प्रदेश तथा यरूशलेम नगर के उच्चाधिकारी, कारीगर और लोहार बन्दी बनकर यरूशलेम नगर से चले गये थे। पवित्र बाइबल (यह पत्र, राजा यकोन्याह, राजमाता, अधिकारी, यहूदा और यरूशलेम के प्रमुख, बढ़ई और ठठेरों के यरूशलेम से ले जाए जाने के बाद भेजा गया था।) Hindi Holy Bible यह पत्री उस समय भेजी गई, जब यकोन्याह राजा और राजमाता, खोजे, यहूदा और यरूशलेम के हाकिम, लोहार और अन्य कारीगर यरूशलेम से चले गए थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह पत्री उस समय भेजी गई, जब यकोन्याह राजा और राजमाता, खोजे, यहूदा और यरूशलेम के हाकिम, लोहार और अन्य कारीगर यरूशलेम से चले गए थे। सरल हिन्दी बाइबल (यह उस समय का उल्लेख है जब राजा यकोनियाह, राजमाता, सांसद तथा यहूदिया तथा येरूशलेम के प्रशासक, कुशल मजदूर और शिल्पकार येरूशलेम से पलायन कर चुके थे.) इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह पत्री उस समय भेजी गई, जब यकोन्याह राजा और राजमाता, खोजे, यहूदा और यरूशलेम के हाकिम, लोहार और अन्य कारीगर यरूशलेम से चले गए थे। |
तुझसे उत्पन्न तेरे अनेक पुत्र बन्दी बनाकर ले जाए जाएंगे। वे बेबीलोन के राजा के महल में खोजा बनेंगे।’
येहू ने खिड़की की ओर अपना मुंह उठाया। उसने पूछा, ‘मेरे पक्ष में कौन है? कौन है मेरे पक्ष में?’ दो-तीन खोजों न झांककर उसको देखा।
राजा और राजमाता से यह कहो: ‘महाराज और राजमाता, सिंहासन पर नहीं, वरन् अब भूमि पर बैठिए; क्योंकि आपके सिर से सुन्दर मुकुट उतार लिया गया है!’
जब बेबीलोन का राजा नबूकदनेस्सर यहूदा प्रदेश के राजा यकोन्याह बेन-यहोयाकीम को, तथा यहूदा प्रदेश के सामन्तों, कारीगरों और लोहारों की बन्दी बना कर यरूशलेम नगर से ले गया, और उनको बेबीलोन नगर में लाया, तब प्रभु ने मुझ को यह दर्शन दिखाया। मैंने यह देखा: प्रभु के मन्दिर के आंगन के सम्मुख दो टोकरियां हैं, जिन में अंजीर के फल हैं।
जो बेबीलोन का राजा नबूकदनेस्सर अपने साथ नहीं ले गया था, जब वह यहूदा प्रदेश के राजा यकोन्याह बेन-यहोयाकीम को, तथा उसके साथ यहूदा प्रदेश तथा यरूशलेम के समस्त उच्चाधिकारियों को बन्दी बना कर यरूशलेम नगर से बेबीलोन ले गया था −
मैं यहूदा प्रदेश के राजा, यहोयाकीम के पुत्र यकोन्याह को तथा उन सब लोगों को भी इस नगर में वापस लाऊंगा, जो बन्दी बनकर बेबीलोन नगर गए थे। मुझ-प्रभु की यह वाणी है, क्योंकि मैंने बेबीलोन के राजा का जूआ तोड़ डाला है।’
‘ओ निष्कासित लोगो, तुम को प्रभु ने बन्दी बनाकर यरूशलेम से बेबीलोन को निष्कासित किया है। तुम प्रभु का वचन सुनो।
एबेद-मेलेक नामक एक खोजा था। वह कूश देश का निवासी था। वह उस समय राजभवन में था। जब उसने सुना कि यिर्मयाह अंधे-कुएं में डाल दिए गए हैं, तब वह राजभवन से बाहर निकला, और राजा के पास गया। उस समय राजा बिन्यामिन द्वार पर न्यायासन पर बैठा था।
समस्त इस्राएल देश में लोहार उपलब्ध नहीं थे; क्योंकि पलिश्ती नहीं चाहते थे कि इब्रानी भी तलवार और भाले बनाएँ।