यिर्मयाह 25:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उन के मध्य रहनेवाले सब विदेशी; ऊज देश के राजा; पलिश्ती देश के इन नगर-राज्यों के राजा : अश्कलोन, गाजा, एक्रोन और अश्दोद नगर का बचा हुआ भाग; पवित्र बाइबल मैंने सभी अरबों और उस देश के सभी राजाओं को उस प्याले से पिलाया। मैंने पलिश्ती देश के सभी राजाओं को उस प्याले से पिलाया। ये अश्कलोन, अज्जा, एक्रोन नगरों और अशदोद नगर के बचे भाग के राजा थे। Hindi Holy Bible और सब दोगले मनुष्यों की जातियों को और उस देश के सब राजाओं को ; और पलिश्तियों के देश के सब राजाओं को और अश्कलोन अज्जा और एक्रोन के और अशदोद के बचे हुए लोगों को; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और सब विदेशी मनुष्यों को और ऊज देश के सब राजाओं को; और पलिश्तियों के देश के सब राजाओं को और अश्कलोन, अज्जा और एक्रोन के और अशदोद के बचे हुए लोगों को; सरल हिन्दी बाइबल सभी विदेशी नागरिक; उज़ देश के सभी राजा; फिलिस्तिया देश के सभी राजा, यहां तक कि अश्कलोन, अज्जाह, एक्रोन, तथा अशदोद के लोग; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और सब विदेशी मनुष्यों की जातियों को और ऊस देश के सब राजाओं को; और पलिश्तियों के देश के सब राजाओं को और अश्कलोन, गाज़ा और एक्रोन के और अश्दोद के बचे हुए लोगों को; |
ऊत्स देश में एक मनुष्य रहता था। उसका नाम अय्यूब था। वह प्रत्येक दृष्टि से सिद्ध और निष्कपट था। वह परमेश्वर से डरता और बुराई से दूर रहता था।
जिस वर्ष असीरिया के राजा सर्गोन ने अपने सेनापति को अश्दोद नगर पर आक्रमण करने के लिए भेजा था, और उसने वहाँ आकर युद्ध किया और उस पर अधिकार कर लिया था,
उस के बाद राजदूतों के हाथ, जो यहूदा प्रदेश के राजा सिदकियाह के पास यरूशलेम में आए हैं, यह सन्देश मोआब, अम्मोन, सोर और सीदोन के राजाओं के भेज।
बेबीलोन के घुड़सवारों, रथों, और उसके विदेशी सैनिकों पर तलवार चलेगी, और वे शिखंडी बन जाएंगे। बेबीलोन के खजानों पर तलवार चलेगी, और वे लूट लिये जाएंगे।
ओ एदोम देश की राजधानी, ओ ऊज देश में रहनेवाली! तू यरूशलेम के पतन से आनन्दित है; आनन्द मना! पर स्मरण रख! तेरा भी पतन होगा, विनाश का प्याला तू भी पियेगी; तू मदमस्त होगी, और अपनी नग्नता का प्रदर्शन करेगी।
मिस्र निवासियों के पतन के साथ कूश, पूत, लूद, अरब और कूबदेशों के तथा उस देश के निवासी भी जो संघ में सम्मिलित हैं, तलवार से मौत के घाट उतारे जाएंगे।”
यहूदा के वंशजों ने गाजा नगर और उसके क्षेत्र की भूमि, अश्कलोन नगर और उसके क्षेत्र की भूमि, तथा एकरोन नगर और उसके क्षेत्र की भूमि को भी अपने अधिकार में कर लिया।
इन नगरों की ओर से प्रभु को दोष-बलि के रूप में गिल्टियों की सोने की मूर्तियाँ चढ़ाई गई थीं। प्रत्येक नगर की ओर से एक मूर्ति चढ़ाई गई : अश्दोद, गाजा, अश्कलोन, गत और एक्रोन।