यिर्मयाह 18:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु का यह वचन यिर्मयाह को मिला। पवित्र बाइबल यह यहोवा का वह सन्देश है जो यिर्मयाह को मिला: Hindi Holy Bible यहोवा की ओर से यह वचन यिर्मयाह के पास पहुंचा, उठ कर कुम्हार के घर जा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा की ओर से यह वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा : “उठ, और कुम्हार के घर जा, सरल हिन्दी बाइबल वह संदेश जो याहवेह द्वारा येरेमियाह के लिए प्रगट किया गया: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा की ओर से यह वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा, “उठकर कुम्हार के घर जा, |
ओ उलटी समझवालो! क्या कुम्हार की गणना मिट्टी के बराबर की जाएगी? क्या बनाई गई वस्तु अपने बनाने वाले से यह कह सकती है; “तूने मुझे नहीं बनाया” ? क्या रची गई वस्तु अपने रचने वाले से यह कह सकती है, “तुझ में समझ नहीं?”
‘किन्तु यदि तुम मेरा वचन नहीं सुनोगे, और विश्राम दिवस को पवित्र नहीं रखोगे; यदि विश्राम दिवस पर किसी प्रकार का बोझ उठा कर यरूशलेम के प्रवेश-द्वारों से प्रवेश करोगे, तो मैं उन द्वारों में आग लगा दूंगा, और यह आग यरूशलेम के महलों को भस्म कर देगी, और कभी नहीं बुझेगी।’
प्रभु ने कहा, ‘यिर्मयाह, उठ और कुम्हार के घर जा। वहां मैं तुझे अपना सन्देश सुनाऊंगा।’