पर उनका पता लग गया। यहोशुअ को इसकी सूचना दी गई कि पांचों राजा मक्केदाह की एक गुफा में छिपे हुए हैं।
यहोशू 8:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पर उन्होंने ऐ नगर के राजा को जीवित पकड़ लिया और वे उसे यहोशुअ के पास लाए। पवित्र बाइबल किन्तु ऐ का राजा जीवित छोड़ दिया गया। यहोशू के सैनिक उसे उसके पास लाए। Hindi Holy Bible और ऐ के राजा को वे जीवित पकड़कर यहोशू के पास ले आए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और ऐ के राजा को वे जीवित पकड़कर यहोशू के पास ले आए। सरल हिन्दी बाइबल और वे अय के राजा को पकड़कर यहोशू के पास जीवित ले आए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और आई के राजा को वे जीवित पकड़कर यहोशू के पास ले आए। |
पर उनका पता लग गया। यहोशुअ को इसकी सूचना दी गई कि पांचों राजा मक्केदाह की एक गुफा में छिपे हुए हैं।
यहोशुअ ने कहा, ‘गुफा का प्रवेश-द्वार खोल दो, और उन पांचों राजाओं को गुफा से बाहर निकालकर मेरे पास लाओ।’
ऐ नगर से भी इस्राएली सैनिक उनसे लड़ने को आ गए। इस प्रकार ऐ नगर के निवासी इस्राएलियों के मध्य घिर गए। उनके सम्मुख इस्राएली थे, उनके पीछे इस्राएली थे। इस्राएलियों ने उन्हें ऐसा मारा कि उनका एक भी सैनिक न भाग सका, और न बच सका।
जब इस्राएली निर्जन प्रदेश के मैदान में, जहाँ ऐ नगर के सैनिकों ने उनका पीछा किया था, उनका वध कर चुके, जब ऐ नगर का प्रत्येक निवासी तलवार के प्रहार से भूमि पर गिर पड़ा, तब वे ऐ नगर को लौटे। उन्होंने शेष नगर-निवासियों को तलवार से मौत के घाट उतार दिया।
उसने ऐ नगर के राजा को पेड़ से लटका दिया और उसे सन्ध्या तक लटकाए हुए रखा। सूर्यास्त के समय यहोशुअ के आदेश से लोगों ने उसकी लाश पेड़ से नीचे उतार ली, और ऐ नगर के प्रवेश-द्वार पर फेंक दी। इसके बाद उन्होंने उसकी लाश पर पत्थरों का बड़ा ढेर लगा दिया, जो आज भी वहाँ है।
पशु बन्दी बनाया गया और उसके साथ वह झूठा नबी भी, जिसने पशु के निरीक्षण में चमत्कार दिखा कर उन लोगों को बहकाया था, जिन्होंने पशु की छाप ग्रहण की थी और उसकी प्रतिमा की आराधना की थी। वे दोनों जीवित ही धधकते गन्धक के अग्निकुण्ड में डाल दिये गये।
उसने अमालेकी राजा अगग को जीवित पकड़ लिया, और शेष सब अमालेकियों को तलवार से पूर्णत: नष्ट कर दिया।