ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 21:34 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

लेवी कुल के शेष गोत्र मरारी के पुरोहितों को जबूलून कुल के ये नगर प्राप्‍त हुए: योक्‍नआम, कर्ताह,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अन्य लेवीवंशी समूह मरारी समूह था। मरारी लोगों को यह नगर दिये गए: जबूलून के परिवार समूह ने उन्हें योक्नाम, कर्त्ता,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर बाकी लेवियों, अर्थात मरारियों के कुलों को जबूलून के गोत्र के भाग में से अपनी अपनी चराइयों समेत योक्नाम, कर्ता,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर बाकी लेवियों, अर्थात् मरारियों के कुलों को जबूलून के गोत्र के भाग में से अपनी अपनी चराइयों समेत योकनाम, कर्ता,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मेरारी वंश के परिवारों को, जो लेवी गोत्र से बचे हुए थे: उन्होंने ज़ेबुलून के गोत्र से: योकनआम, करता,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर बाकी लेवियों, अर्थात् मरारियों के कुलों को जबूलून के गोत्र के भाग में से अपनी-अपनी चराइयों समेत योकनाम, कर्ता,

अध्याय देखें



यहोशू 21:34
9 क्रॉस रेफरेंस  

उनके भाई जो लेवी के वंशज थे परमेश्‍वर के भवन में, उसके निवास-स्‍थान में, सब सेवा-कार्यों को करने के लिए नियुक्‍त किए गये थे।


मरारी के वंशजों को उनके गोत्रों के अनुसार बारह नगर दिये गए। ये नगर रूबेन, गाद और जबूलून कुलों के नगरों में से लिये गए थे।


शेष मरारी वंशजों को इस्राएली समाज ने जबूलून कुल के ये नगर दिये थे : रिम्‍मोनो तथा ताबोर और उनके चरागाह।


केदश, योक-नआम (कर्मेल का),


वह वहां से पश्‍चिमी दिशा में मरअलाह को जाती थी। वह आगे बढ़कर दब्‍बशत को स्‍पर्श करती, और उस नदी को स्‍पर्श करती, जो याक्‍नअम की पूर्व दिशा में बहती थी।


इस सीमा-रेखा के अन्‍तर्गत ये नगर थे: कट्टात, नहलाल, शिमरोन, इद्अलाह और बेतलेहम। गांवों सहित नगरों की संख्‍या बारह थी।


इस प्रकार गेर्शोन गोत्र को चरागाह-भूमि के साथ कुल तेरह नगर प्राप्‍त हुए।


दिम्‍नाह, और नहलाल; चरागाह-भूमि सहित कुल चार नगर।


मरारी गोत्र के पुरोहितों को, उनके परिवारों की संख्‍या के अनुसार रूबेन, गाद और जबूलून कुलों के बारह नगर प्राप्‍त हुए।