ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 20:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उन्‍होंने यर्दन नदी के पूर्व में, निर्जन प्रदेश में यरीहो के पूर्व में पठार पर स्‍थित बेसर नगर को, जो रूबेन कुल के भूमि-भाग में था गिलआद के रामोत को, जो गाद कुल के भूमि-भाग में था, और बाशान प्रदेश के गोलान नगर को, जो मनश्‍शे गोत्र के भूमि-भाग में था, निश्‍चित किया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

रूबेन के प्रदेश की मरुभूमि में, यरीहो के निकट यरदन नदी के पूर्व में बेसेर; गाद के प्रदेश में गिलाद में रमोत; मनश्शे के प्रदेश में बाशान में गोलान।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और यरीहो के पास के यरदन के पूर्व की ओर उन्होंने रूबेन के गोत्र के भाग में बसेरे को, जो जंगल में चौरस भूमि पर बसा हुआ है, और गाद के गोत्र के भाग में गिलाद के रमोत को, और मनश्शे के गोत्र के भाग में बाशान के गालान को ठहराया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और यरीहो के पास के यरदन के पूर्व की ओर उन्होंने रूबेन के गोत्र के भाग में बेसेर को, जो जंगल में चौरस भूमि पर बसा हुआ है, और गाद के गोत्र के भाग में गिलाद के रामोत को, और मनश्शे के गोत्र के भाग में बाशान के गोलान को ठहराया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

और यरदन के पार येरीख़ो के पूर्व में रियूबेन के गोत्र के मैदानी निर्जन प्रदेश में बेज़र, गाद के गोत्र के गिलआद के रामोथ तथा मनश्शेह गोत्र के बाशान के गोलान भी चुने गये.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और यरीहो के पास के यरदन के पूर्व की ओर उन्होंने रूबेन के गोत्र के भाग में बेसेर को, जो जंगल में चौरस भूमि पर बसा हुआ है, और गाद के गोत्र के भाग में गिलाद के रामोत को, और मनश्शे के गोत्र के भाग में बाशान के गोलन को ठहराया।

अध्याय देखें



यहोशू 20:8
12 क्रॉस रेफरेंस  

अत: इस्राएल प्रदेश के राजा ने नबियों को एकत्र किया। वे कुल चार सौ थे। राजा ने उनसे पूछा, ‘क्‍या मुझे रामोत-गिलआद नगर से युद्ध करने के लिए जाना चाहिए? अथवा मुझे युद्ध नहीं करना चाहिए?’ नबियों ने कहा, ‘आप आक्रमण कीजिए। प्रभु उसको महाराज के हाथ में सौंप देगा।’


अहज्‍याह इस्राएल प्रदेश के राजा योराम बेन-अहाब के साथ सीरिया देश के राजा हजाएल से युद्ध करने रामोत-गिलआद नगर को गया। वहां सीरियाई सैनिकों ने यहोराम को घायल कर दिया।


यर्दन नदी के उस पार यरीहो नगर के पास, यर्दन का पूर्वी क्षेत्र उन्‍होंने रूबेन कुल से लेकर उनको दिया था। इसके अतिरिक्‍त निर्जन प्रदेश का बेसेर और उसके चरागाह, यहसाह और उसके चरागाह,


इस्राएली समाज ने गाद कुल के ये नगर दिये : गिलआद प्रदेश का रामोत और उसके चरागाह, महनइम और उसके चरागाह,


पठार के सब नगर, सम्‍पूर्ण गिलआद, तथा ओग के बाशान राज्‍य के नगर−सल्‍काह और एद्रई−तक समस्‍त बाशान हमने ले लिया था।


रूबेन वंशियों के लिए पठारी क्षेत्र के निर्जन प्रदेश में स्‍थित बेसर, गाद वंशियों के लिए गिलआद प्रदेश में स्‍थित रामोत, और मनश्‍शे वंशियों के लिए बाशान प्रदेश में स्‍थित गोलान।


अत: उन्‍होंने नफ्‍ताली के पहाड़ी प्रदेश में गलील के केदश नगर को एफ्रइम के पहाड़ी प्रदेश के शकेम नगर को और यहूदा के पहाड़ी प्रदेश में स्‍थित किर्यत-अर्बा (अर्थात् हेब्रोन) नगर को शरण-नगर निश्‍चित किया।


ये नगर समस्‍त इस्राएली लोगों तथा उनके मध्‍य निवास करने वाले प्रवासियों के लिए निश्‍चित किए गए जिससे हत्‍यारा, जिसने बिना अभिप्राय के हत्‍या की है, वहां भाग कर शरण ले सके। जब तक वह न्‍याय के लिए उसी शरण-नगर में मंडली के सम्‍मुख खड़ा नहीं होगा तब तक वह नगर में रहकर रक्‍त-प्रतिशोधी के हाथ से अपने प्राण बचाएगा।


लेवी कुल के गेर्शोन गोत्र के पुरोहितों को अर्ध मनश्‍शे गोत्र के ये नगर दिए गए : बाशान-प्रदेश में स्‍थित गोलान (हत्‍यारे के लिए निश्‍चित किया गया शरण-नगर) और बएश्‍तराह; चरागाह-भूमि सहित कुल दो नगर।


उन्‍हें रूबेन कुल के ये नगर प्राप्‍त हुए : बेसर, याहस,


उन्‍हें गाद कुल के ये नगर प्राप्‍त हुए: गिलआद प्रदेश में स्‍थित रामोत (हत्‍यारे के लिए निश्‍चित किया गया शरण-नगर), महनइम,