बाशा बेन-अबियाह ने, जो इस्साकार के कुल का था, नादाब के विरुद्ध षड्यन्त्र रचा। जब नादाब अपने इस्राएली सैनिकों के साथ पलिश्ती देश के एक नगर गिब्बतोन को घेरे हुए था, तब बाशा ने नादाब की हत्या कर दी।
यहोशू 19:44 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) एलतकेह, गिब्बातोन, बअलात, पवित्र बाइबल एलतके, गिब्बतोन, बालात, Hindi Holy Bible एलतके, गिब्बतोन, बालात, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) एलतके, गिब्बतोन, बालात, सरल हिन्दी बाइबल एलतकेह, गिब्बथोन, बालाथ, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 एलतके, गिब्बतोन, बालात, |
बाशा बेन-अबियाह ने, जो इस्साकार के कुल का था, नादाब के विरुद्ध षड्यन्त्र रचा। जब नादाब अपने इस्राएली सैनिकों के साथ पलिश्ती देश के एक नगर गिब्बतोन को घेरे हुए था, तब बाशा ने नादाब की हत्या कर दी।
यहूदा प्रदेश के राजा आसा के राज्य-काल के सत्ताईसवें वर्ष में जिम्री ने तिर्साह नगर में सात दिन तक राज्य किया। उस समय इस्राएल प्रदेश की सेना पलिश्ती नगर गिब्बतोन को घेरे हुई थी।