ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 19:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सीमा-रेखा इन नगरों को भी स्‍पर्श करती थी: ताबोर, शहसूमाह और बेतशेमस। तत्‍पश्‍चात् यर्दन नदी पर समाप्‍त हो जाती थी। इसके अन्‍तर्गत गांवों सहित सोलह नगर थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उनके प्रदेश की सीमा ताबोरशहसूमा और बेतशेमेश को छूती थी। यह सीमा यरदन नदी पर समाप्त होती थी। सब मिलाकर सोलह नगर और उनके खेत थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर वह सिवाना ताबोर-शहसूमा और बेतशेमेश तक पहुंचा, और उनका सिवाना यरदन नदी पर जा निकला; इस प्रकार उन को सोलह नगर अपने अपने गांवों समेत मिले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर वह सीमा ताबोर, शहसूमा और बेतशेमेश तक पहुँची, और उनकी सीमा यरदन नदी पर जा निकली; इस प्रकार उनको सोलह नगर अपने अपने गाँवों समेत मिले।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सीमा ताबोर, शहत्सीमा तथा बेथ-शेमेश पहुंची और उनकी सीमा यरदन पर जा समाप्‍त हो गई; ये इनके गांवों के सहित सोलह नगर थे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर वह सीमा ताबोर, शहसूमा और बेतशेमेश तक पहुँची, और उनकी सीमा यरदन नदी पर जा निकली; इस प्रकार उनको सोलह नगर अपने-अपने गाँवों समेत मिले।

अध्याय देखें



यहोशू 19:22
14 क्रॉस रेफरेंस  

माकस, शालबीम, बेत-शेमश, एलोन और बेत-हानन नगरों के क्षेत्र में बेन-देकर था।


गेर्शोम के वंशजों को उनके गोत्रों के अनुसार तेरह नगर दिये गए थे। ये नगर इस्‍साकार, आशेर, नफ्‍ताली कुलों के और बाशान में मनश्‍शे के गोत्र के नगरों में से दिये गए थे।


शेष मरारी वंशजों को इस्राएली समाज ने जबूलून कुल के ये नगर दिये थे : रिम्‍मोनो तथा ताबोर और उनके चरागाह।


तूने ही उत्तर और दक्षिण बनाए हैं; ताबोर एवं हेर्मोन पर्वत तेरे नाम का जयजयकार करते हैं।


राजाधिराज, जिसका नाम स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु है, यह कहता है : ‘मेरे जीवन की सौगन्‍ध! जैसे पर्वतों में ताबोर पर्वत है, जैसे समुद्र-तट पर कर्मेल पर्वत है वैसे ही आने वाला शत्रु सब शत्रुओं में महाशत्रु है।


सारीद की दूसरी ओर, सीमा-रेखा पूर्व दिशा में किस्‍लात-ताबोर की सीमा तक जाती थी। वहां से दाबरत और दाबरत से यापीअ की ओर चढ़ जाती थी।


रेमत, एन-गन्नीम, एन-हद्दाह और बेत-पस्‍सेस।


इस्‍साकार कुल के लोगों को, उनके परिवारों की संख्‍या के अनुसार पैतृक-अधिकार के लिए यही भूमि-भाग प्राप्‍त हुआ। इसमें उपर्युक्‍त नगर और गाँव स्‍थित थे।


यिर्ओन, मिग्‍दल-एल, होरेम, बेत-अनत और बेतशेमश। गांवों सहित नगरों की संख्‍या उन्नीस थी।


अइन, यूट्टाह और बेत-शेमश। इन नगरों के साथ उनकी चरागाह की समस्‍त भूमि भी दी। उन्‍होंने यहूदा और शिमोन कुलों के भूमि-भाग से नौ नगर दिए।


जब सीसरा को सूचित किया गया कि अबीनोअम का पुत्र बारक ताबोर पर्वत गया है,


दबोराह ने अबीनोअम के पुत्र बारक के पास नफ्‍ताली प्रदेश के केदश नगर में दूत भेजा, और बारक को बुलाया। दबोराह ने बारक से कहा, ‘इस्राएल का प्रभु परमेश्‍वर तुझे यह आज्ञा देता है : “जा, और ताबोर पर्वत पर अपने लोगों को एकत्र कर। तू नफ्‍ताली और जबूलून कुल से दस हजार पुरुष लेना।