तुम प्रत्येक कुल में से तीन पुरुष चुनो। मैं उन्हें उस देश में भेजूंगा कि वे वहां जाकर उसका सर्वेक्षण करें, और जो भूमि-भाग उन्हें अपने कुल के लिए चाहिए, उसके विषय में लिख लें। तत्पश्चात् वे मेरे पास लौटेंगे।
यहोशू 18:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे शेष देश को सात भागों में विभाजित करेंगे। यहूदा कुल दक्षिण में अपने भूमि-भाग पर बना रहेगा। उत्तर में यूसुफ के पुत्र एफ्रइम और मनश्शे के लोगों की स्थिति यथावत् रहेगी। पवित्र बाइबल वे देश को सात भागों में बाटेंगे। यहूदा के लोग अपना प्रदेश दक्षिण में रखेंगे। यूसुफ के लोग अपना प्रदेश उत्तर में रखेंगे। Hindi Holy Bible और वे देश के सात भाग लिखें, यहूदी तो दक्खिन की ओर अपने भाग में, और यूसुफ के घराने के लोग उत्तर की ओर अपने भाग में रहें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और वे देश के सात भाग लिखें, यहूदी तो दक्षिण की ओर अपने भाग में, और यूसुफ के घराने के लोग उत्तर की ओर अपने भाग में रहें। सरल हिन्दी बाइबल यहूदाह गोत्र अपनी ही सीमा के दक्षिण में, तथा योसेफ़ का गोत्र उत्तर में रहेगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और वे देश के सात भाग लिखें, यहूदी तो दक्षिण की ओर अपने भाग में, और यूसुफ के घराने के लोग उत्तर की ओर अपने भाग में रहें। |
तुम प्रत्येक कुल में से तीन पुरुष चुनो। मैं उन्हें उस देश में भेजूंगा कि वे वहां जाकर उसका सर्वेक्षण करें, और जो भूमि-भाग उन्हें अपने कुल के लिए चाहिए, उसके विषय में लिख लें। तत्पश्चात् वे मेरे पास लौटेंगे।