एफ्रइम गोत्र का भूमिक्षेत्र : मनश्शे के भूमिक्षेत्र से लगा हुआ पूर्व से पश्चिम तक का क्षेत्र एफ्रइम गोत्र का होगा।
यहोशू 17:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यद्यपि तप्पूह प्रदेश पर मनश्शे के गोत्र का अधिकार था, पर मनश्शे की सीमा पर स्थित तप्पूह नगर एफ्रइम गोत्र के अधीन था। पवित्र बाइबल तप्पूह की भूमि मनश्शे की थी किन्तु तप्पूह नगर उसका नहीं था। तप्पूह नगर मनश्शे के प्रदेश की सीमा पर था और यह एप्रैम के पुत्रों का था। Hindi Holy Bible तप्पूह की भूमि तो मनश्शे को मिली, परन्तु तप्पूह नगर जो मनश्शे के सिवाने पर बसा है वह एप्रैमियों का ठहरा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तप्पूह की भूमि तो मनश्शे को मिली, परन्तु तप्पूह नगर जो मनश्शे की सीमा पर बसा है वह एप्रैमियों का ठहरा। सरल हिन्दी बाइबल तप्पूआह देश मनश्शेह की संपत्ति थी, किंतु मनश्शेह की सीमा पर बसा नगर तप्पूआह एफ्राईम वंश की संपत्ति थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तप्पूह की भूमि तो मनश्शे को मिली, परन्तु तप्पूह नगर जो मनश्शे की सीमा पर बसा है वह एप्रैमियों का ठहरा। |
एफ्रइम गोत्र का भूमिक्षेत्र : मनश्शे के भूमिक्षेत्र से लगा हुआ पूर्व से पश्चिम तक का क्षेत्र एफ्रइम गोत्र का होगा।
तप्पूह से सीमा-रेखा पश्चिम में कानाह बरसाती नदी की ओर जाती और भूमध्यसागर में समाप्त होती थी। यही भूमि-क्षेत्र एफ्रइम के गोत्र के परिवारों की संख्या के अनुसार पैतृक-अधिकार में दिया गया।
मनश्शे गोत्र के भूमि-क्षेत्र की सीमा आशेर से मिक्मतात तक थी, जो शकेम के पूर्व में था। सीमा-रेखा वहां से दक्षिण में एनतप्पूह के निवासियों की ओर चली गई थी।