मनश्शे गोत्र का भूमिक्षेत्र : नफ्ताली के भूमिक्षेत्र से लगा हुआ पूर्व से पश्चिम तक का क्षेत्र मनश्शे गोत्र का होगा।
यहोशू 17:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस प्रकार यर्दन नदी के उस पार गिलआद और बाशान प्रदेश के अतिरिक्त मनश्शे के गोत्र को भूमि के दस भाग और प्राप्त हुए; पवित्र बाइबल इस प्रकार मनश्शे के परिवार के पास यरदन नदी के पश्चिम में भूमि के दस क्षेत्र थे और यरदन नदी के दूसरी ओर दो अन्य क्षेत्र गिलाद और बाशान थे। Hindi Holy Bible तब मनश्शे को, यरदन पार गिलाद देश और बाशान को छोड़, दस भाग मिले; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब मनश्शे को, यरदन पार गिलाद देश और बाशान को छोड़, दस भाग मिले : सरल हिन्दी बाइबल इसके अलावा गिलआद तथा बाशान मनश्शेह के हिस्से में दस अंश आए. यह यरदन के पार हैं, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब मनश्शे को, यरदन पार गिलाद देश और बाशान को छोड़, दस भाग मिले; |
मनश्शे गोत्र का भूमिक्षेत्र : नफ्ताली के भूमिक्षेत्र से लगा हुआ पूर्व से पश्चिम तक का क्षेत्र मनश्शे गोत्र का होगा।
इसके अतिरिक्त गिलआद प्रदेश, गशूरी और मअकाती जातियों का समस्त प्रदेश, हेर्मोन पर्वत, सलकाह नगर तक का समस्त बाशान प्रदेश,
यूसुफ के वंशज यहोशुअ से बोले, ‘आपने क्यों हमें पैतृक-अधिकार के लिए पूरे देश का केवल एक भाग दिया? आपने क्यों एक बार ही चिट्ठी निकाली? हमारे गोत्र में लोगों की संख्या बहुत है; क्योंकि प्रभु ने हमें आशिष दी है।’
वे पुरोहित एलआजर, यहोशुअ बेन-नून और इस्राएली नेताओं के पास आईं। उन्होंने कहा, ‘प्रभु ने मूसा को यह आज्ञा दी थी कि वह हमारे भाई-बन्धुओं के साथ हमें भी पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्रदान करें।’ अत: प्रभु के वचन के अनुसार उन्हें भी उनके चाचाओं के साथ पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्रदान की गई।
क्योंकि मनश्शे के पुत्रों के साथ उसकी पुत्रियों को भी पैतृक-अधिकार में भूमि प्राप्त हुई थी। मनश्शे के शेष वंशजों को गिलआद प्रदेश पैतृक-अधिकार के लिए प्रदान किया गया।
मूसा ने मनश्शे गोत्र के आधे लोगों को पैतृक-अधिकार के लिए बाशान प्रदेश में भूमि-भाग दिया था। परन्तु यहोशुअ ने मनश्शे गोत्र के शेष आधे लोगों को उनके जाति-भाई-बहिनों के साथ यर्दन नदी की पश्चिम दिशा में पैतृक अधिकार के लिए भूमि-भाग दिया था। जब यहोशुअ ने उन्हें आशीर्वाद देकर उनके निवास-स्थान की ओर भेजा