वहाँ अब्नेर ने उसे गिलआद, अशूरी, यिज्रएल, एफ्रइम, बिन्यामिन और समस्त इस्राएल प्रदेश का राजा बना दिया।
यहोशू 16:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) एफ्रइम गोत्र के परिवारों के भूमि-क्षेत्र की सीमा यह थी: उनकी पूर्वी सीमा उपरले बेत-होरोन तक अट्रोत-अद्दार थी। पवित्र बाइबल यह वह प्रदेश है जिसे एप्रैम के लोगों को दिया गयाः उनकी पूर्वी सीमा ऊपरी बेथोरोन के निकट अत्रोतदार पर आरम्भ हुई थी। Hindi Holy Bible एप्रैमियों का सिवाना उनके कुलों के अनुसार यह ठहरा; अर्थात उनके भाग का सिवाना पूर्व से आरम्भ हो कर अत्रोतदार से होते हुए ऊपर वाले बेथोरोम तक पहुंचा; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) एप्रैमियों की सीमा उनके कुलों के अनुसार यह ठहरी; अर्थात् उनके भाग की सीमा पूर्व से आरम्भ होकर अत्रोतदार से होते हुए ऊपरवाले बेथोरोन तक पहुँची; सरल हिन्दी बाइबल उनके परिवारों के अनुसार एफ्राईम वंश के मीरास की सीमाएं इस प्रकार थी: पूर्व में उनकी सीमा अटारोथ-अद्दार से लेकर उच्चतर बेथ-होरोन तक थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 एप्रैमियों की सीमा उनके कुलों के अनुसार यह ठहरी; अर्थात् उनके भाग की सीमा पूर्व से आरम्भ होकर अत्रोतदार से होते हुए ऊपरवाले बेथोरोन तक पहुँचा; |
वहाँ अब्नेर ने उसे गिलआद, अशूरी, यिज्रएल, एफ्रइम, बिन्यामिन और समस्त इस्राएल प्रदेश का राजा बना दिया।
उसकी पुत्री का नाम शेएराह था। उसने उपरला बेत-होरोन और निचला बेत-होरोन दोनों नगरों को पुन: निर्मित किया था। इसके अतिरिक्त उसने उजेन-शेएराह नगर को भी पुन: निर्मित किया।
इनकी पैतृक भूमि और निवास-स्थान ये थे : बेतएल, और उसके कस्बे; बेतएल की पूर्व दिशा में नअरान नगर और पश्चिमी दिशा में गेजेर और उसके कस्बे; शकेम और उसके कस्बे तथा सीमांत पर अय्याह और उसके कस्बे।
एफ्रइम गोत्र का भूमिक्षेत्र : मनश्शे के भूमिक्षेत्र से लगा हुआ पूर्व से पश्चिम तक का क्षेत्र एफ्रइम गोत्र का होगा।
प्रभु ने इस्राएली सेना के कारण उनमें भगदड़ मचा दी। इस्राएलियों ने उन्हें गिब्ओन नगर में बुरी तरह से मारा। उन्होंने उनका बेतहोरोन के पहाड़ी मार्ग तक पीछा किया। वे उन्हें अजेकाह और मक्केदाह नगर तक मारते गए।
सीमा-रेखा वहां से दक्षिण दिशा में लूज की ओर, लूज पर्वत-श्रेणी (अर्थात् बेत-एल) की ओर जाती थी। वहां से निचले बेत-होरोन के दक्षिण में स्थित पर्वत से होते हुए अट्रोत-अद्दार पर नीचे उतर जाती थी।