यहोशू 15:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यर्दन नदी के मुहाने तक मृत सागर ही यहूदा कुल के क्षेत्र की पूर्वी सीमा थी। उत्तरी सीमा यर्दन नदी के मुहाने पर मृत-सागर की खाड़ी से आरम्भ होती थी। पवित्र बाइबल पूर्वी सीमा मृत सागर (खारा समुद्र) के तट से लेकर उस क्षेत्र तक थी, जहाँ यरदन नदी समुद्र में गिरती थी। उत्तरी सीमा उस क्षेत्र से आरम्भ होती थी जहाँ यरदन नदी मृत सागर में गिरती थी। Hindi Holy Bible फिर पूर्वी सिवाना यरदन के मुहाने तक खारा ताल ही ठहरा, और उत्तर दिशा का सिवाना यरदन के मुहाने के पास के ताल के कोल से आरम्भ करके, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर पूर्वी सीमा यरदन के मुहाने तक खारा ताल ही ठहरी, और उत्तर दिशा की सीमा यरदन के मुहाने के पास के ताल के कोल से आरम्भ करके, सरल हिन्दी बाइबल यरदन के मुहाने तक लवण-सागर पूर्वी सीमा थी; और उत्तरी सीमा समुद्र की खाड़ी से थी, जो यरदन के मुहाने पर है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर पूर्वी सीमा यरदन के मुहाने तक खारा ताल ही ठहरी, और उत्तर दिशा की सीमा यरदन के मुहाने के पास के ताल के कोल से आरम्भ करके, |
अब सीमा-रेखा यर्दन नदी की ओर उतरेगी, और उसकी समाप्ति मृत-सागर में होगी। ‘यही तुम्हारा देश होगा, और ये ही उसके चारों ओर की सीमाएँ होंगी।’
‘तुम्हारे देश का दक्षिणी भाग एदोम की सीमाओं पर, सीन के निर्जन देश से आरम्भ होगा। तुम्हारी दक्षिणी सीमा, पूर्व में, मृत सागर के सीमान्त से आरम्भ होगी
यह उत्तरी सीमा-रेखा बेत-होग्लाह पहुँचती, बेत-अराबाह से गुजरती हुई ‘बोहन की शिला’ पहुँचती थी (बोहन रूबेन का पुत्र था)।