ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 13:29 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मूसा ने मनश्‍शे के आधे गोत्र को पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्रदान की थी। यह मनश्‍शे के आधे गोत्र के परिवारों की संख्‍या के अनुसार बांटी गई थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यह वह भूमि है जिसे मूसा ने मनश्शे परिवार समूह के आधे लोगों को दिया। मनश्शे के परिवार समूह के लोगों ने यह भूमि पाईः

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर मूसा ने मनश्शे के आधे गोत्रियों को भी उनका निज भाग कर दिया; वह मनश्शेइयों के आधे गोत्र का निज भाग उनके कुलों के अनुसार ठहरा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर मूसा ने मनश्शे के आधे गोत्रियों को भी उनका निज भाग करके दिया; वह मनश्शेइयों के आधे गोत्र का निज भाग उनके कुलों के अनुसार ठहरा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मोशेह ने मनश्शेह के आधे गोत्र को यह भाग उनके परिवारों के अनुसार दिया:

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर मूसा ने मनश्शे के आधे गोत्रियों को भी उनका निज भागकर दिया; वह मनश्शेइयों के आधे गोत्र का निज भाग उनके कुलों के अनुसार ठहरा।

अध्याय देखें



यहोशू 13:29
10 क्रॉस रेफरेंस  

मनश्‍शे गोत्र के शेष आधे लोग यर्दन नदी के पूर्व में बसे हुए थे। उनकी जनसंख्‍या बहुत थी। वे बाशान से बअल-हेर्मोन, सनीर और हेर्मोन पर्वत तक बसे हुए थे।


मनश्‍शे गोत्र का भूमिक्षेत्र : नफ्‍ताली के भूमिक्षेत्र से लगा हुआ पूर्व से पश्‍चिम तक का क्षेत्र मनश्‍शे गोत्र का होगा।


और देश प्रभु के सम्‍मुख हमारे अधीन नहीं हो जाए; तब ही तुम प्रभु तथा इस्राएल के प्रति कर्त्तव्‍य-मुक्‍त हो जाओगे, और प्रभु के सम्‍मुख इस भूमि पर तुम्‍हारा पैतृक अधिकार होगा।


तब मूसा ने मनश्‍शे के पुत्र माकीर के वंशजों को गिलआद प्रदेश दे दिया; और वे उसमें रहने लगे।


मैंने मनश्‍शे गोत्र के आधे वंशजों को, शेष गिलआद प्रदेश और सम्‍पूर्ण बाशान−ओग का राज्‍य−अर्थात् अर्गोब का समस्‍त क्षेत्र दिया था। (बाशान का यह सम्‍पूर्ण क्षेत्र रपाई देश कहलाता है।


ये ही नगर और गांव पैतृक-अधिकार में गाद कुल के परिवारों को दिए गए थे।


उनकी भूमि-सीमा के अन्‍तर्गत महनइम, समस्‍त बाशान प्रदेश, बाशान के राजा ओग का समस्‍त राज्‍य, याईर के सब साठ नगर जो बाशान प्रदेश में थे।


इस प्रकार यर्दन नदी के उस पार गिलआद और बाशान प्रदेश के अतिरिक्‍त मनश्‍शे के गोत्र को भूमि के दस भाग और प्राप्‍त हुए;


क्‍योंकि मनश्‍शे के पुत्रों के साथ उसकी पुत्रियों को भी पैतृक-अधिकार में भूमि प्राप्‍त हुई थी। मनश्‍शे के शेष वंशजों को गिलआद प्रदेश पैतृक-अधिकार के लिए प्रदान किया गया।


मूसा ने मनश्‍शे गोत्र के आधे लोगों को पैतृक-अधिकार के लिए बाशान प्रदेश में भूमि-भाग दिया था। परन्‍तु यहोशुअ ने मनश्‍शे गोत्र के शेष आधे लोगों को उनके जाति-भाई-बहिनों के साथ यर्दन नदी की पश्‍चिम दिशा में पैतृक अधिकार के लिए भूमि-भाग दिया था। जब यहोशुअ ने उन्‍हें आशीर्वाद देकर उनके निवास-स्‍थान की ओर भेजा