हेश्बोन और एलआलेह नगर सहायता के लिए पुकार रहे हैं, उनकी आवाज यहस नगर तक सुनाई दे रही है। मोआब के सशक्त सैनिक भी भय से चिल्ला रहे हैं। मोआब का कलेजा कांप उठा है।
यहोशू 13:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) याहस, कदेमोत, मेपाअत, पवित्र बाइबल यहसा, कदेमोत, मेपात, Hindi Holy Bible यहसा, कदेमोत, मेपात, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहसा, कदेमोत, मेपात, सरल हिन्दी बाइबल यहत्स, केदेमोथ तथा मेफाअथ इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहस, कदेमोत, मेपात, |
हेश्बोन और एलआलेह नगर सहायता के लिए पुकार रहे हैं, उनकी आवाज यहस नगर तक सुनाई दे रही है। मोआब के सशक्त सैनिक भी भय से चिल्ला रहे हैं। मोआब का कलेजा कांप उठा है।
‘हेशबोन और एलालेह चिल्ला रहे हैं। उनकी चिल्लाहट की आवाज यहस तक सुनाई दे रही है। उनकी आवाज सोअर से होरोनइम, और एग्लत-शलीशिया तक सुनाई दे रही है; क्योंकि निम्रीम के जलाशय भी सूख गए हैं।
किन्तु सीहोन ने इस्राएलियों को अपनी सीमा से होकर जाने की अनुमति नहीं दी, वरन् उसने अपनी प्रजा के लोगों को एकत्र किया, और इस्राएलियों का सामना करने के लिए निर्जन प्रदेश में गया। वह याहस में आया और उसने इस्राएलियों से युद्ध किया।
‘अत: मैंने कदेमोत के निर्जन प्रदेश से हेश्बोन के राजा सीहोन के पास दूत भेजे थे। उनके द्वारा यह शान्ति-सन्देश कहा था,
इसके अतिरिक्त हेश्बोन नगर तथा पठार के ये नगर उसके अन्तर्गत थे : दीबोन, बामोत-बअल, बेतबअल-मओन,
किन्तु सीहोन ने इस्राएलियों को अपनी राज्य-सीमा से होकर जाने नहीं दिया। उसने उनका विश्वास नहीं किया। सीहोन ने अपने सैनिकों को एकत्र किया, और याहस नगर में पड़ाव डाला। उसने इस्राएलियों से युद्ध किया।